सामयिक - 02 December 2022

पीआईबी न्यूज राष्ट्रीय

दिव्य कला मेला 2022’


2 से 7 दिसंबर, 2022 तक सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय देश भर के दिव्यांग उद्यमियों/कारीगरों के उत्पादों और शिल्प कौशल का प्रदर्शन करने के लिए इंडिया गेट, नई दिल्ली में 'दिव्य कला मेला' का आयोजन कर रहा है।

  • यह कार्यक्रम आगंतुकों को जम्मू और कश्मीर एवं पूर्वोत्तर राज्यों सहित देश के विभिन्न भागों के जीवंत उत्पादों, हस्तशिल्प, हथकरघा, एम्ब्रोएडरी के काम और डिब्बाबंद खाद्य पदार्थ आदि को एक साथ देखने का अनुभव प्रदान करेगा।
  • यह मेला सभी के लिए 'वोकल फॉर लोकल' और दिव्यांग शिल्पकारों द्वारा अपने अतिरिक्त संकल्प के से बनाए गए उत्पादों को देखने और खरीदने का अवसर प्रदान करेगा।

पीआईबी न्यूज राष्ट्रीय

विश्व की पहले इंट्रा-नेसल वैक्सीन


हाल ही में भारत द्वारा कोविड के लिए विकसित विश्वकीपहली‘इंट्रा-नेसल वैक्सीन’ को 18 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग में आपातकालीन स्थितियों में प्रतिबंधित उपयोग के लिए ‘केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन’ (’Central Drugs Standard Control Organization') से स्वीकृति प्रदान की गई है।

महत्वपूर्ण तथ्य-

  • इस वैक्सीन को प्राथमिक 2 खुराक कार्यक्रम और सजातीय उचित बूस्टर खुराक के लिए 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के आपातकालीन स्थितियों में प्रतिबंधित उपयोग के अंतर्गत अनुमोदन प्राप्त हो गया है ।
  • यह वैक्सीन प्री-फ्यूजन स्टेबलाइज्ड स्पाइक प्रोटीन के साथ एक पुनः संयोजक की प्रतिकृति न हो सकने वाली एडेनोवायरस वेक्टरेड वैक्सीन है।

पीआईबी न्यूज राष्ट्रीय

डिजी यात्रा का शुभारंभ


1 दिसंबर, 2022 को केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नई दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से देश के तीन हवाई अड्डों, नई दिल्ली, वाराणसी और बेंगलुरु के लिए डिजी यात्रा का शुभारंभ किया।

महत्वपूर्ण तथ्य-

  • डिजी यात्रा की परिकल्पना हवाई अड्डों पर चेहरे की पहचान प्रौद्योगिकी पर आधारित यात्रियों के संपर्क रहित और निर्बाध आवागमन की सुविधा प्रदान करने के लिए की गई है।
  • इस सुविधा का उपयोग करने के लिए, आधार कार्ड के माध्यम से सत्यापन और एक स्व-छवि कैप्चर का उपयोग करके डिजी यात्रा ऐप पर एक बार पंजीकरण आवश्यक है।
  • पहले चरण में डिजी यात्रा 7 हवाई अड्डों पर शुरू की जाएगी। प्रारंभ में 3 हवाई अड्डों दिल्ली, बेंगलुरु और वाराणसी में शुरू किया गया है, इसके बाद मार्च 2023 तक हैदराबाद, कोलकाता, पुणे और विजयवाड़ा जैसे 4 हवाई अड्डों पर इसकी शुरुआत की जाएगी।

पीआईबी न्यूज राष्ट्रीय

हॉर्नबिल महोत्सव


1 दिसंबर, 2022 को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नागालैंड की राजधानी कोहिमा के निकट नागा विरासत गांव किसामा में ‘हॉर्नबिल महोत्सव’ के 23वें संस्करण का उद्घाटन किया।

महत्वपूर्ण तथ्य -

  • उपराष्ट्रपति के रूप मेंधनखड़ की यह पहली नागालैंड यात्रा है, इस यात्रा के दौरान सिफी (पारंपरिक नागा टोपी) और अमुला कक्सा (नागा शॉल) देकर इन्हें सम्मानित किया गया।
  • इस मौके पर उपराष्ट्रपति ने हॉर्नबिल महोत्सव के उपलक्ष्य में एक डाक टिकट भी जारी किया।

हॉर्नबिल फेस्टिवल- प्रत्येक वर्ष नागालैंड राज्य के स्थापना दिवस (1 दिसंबर, 1963) के अवसरपर इसका आयोजन किया जाता है।

  • इस महोत्सव की शुरूआत वर्ष 2000 में नागालैंड सरकार द्वारा की गई थी| इसका आयोजन राज्य पर्यटन, कला एवं संस्कृति विभाग, नागालैंड द्वारा किया जाता है|
  • इसका उद्देश्य नागा जनजातियों को आपस में एक दूसरे से परिचित कराना व देश दुनिया को नागा समाज की संस्कृति से रूबरू कराना है।
  • हार्नबिल त्यौहार का यह नाम एक हार्नबिल चिड़िया के नाम पर रखा गया है।
  • इस चिडि़या को नागा जनजाति में पवित्र माना जाता है तथा नागाओं की पौराणिक कथाओं में इसका जिक्र भी मिलता है।
  • हॉर्नबिल उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय अफ्रीका, एशिया और मेलनेशिया (Melanesia) में पाया जाने वाला एक पक्षी है।
  • इस चिड़िया को भारत में ‘धनेश’ के नाम से भी जाना जाता है।

दैनिक समसामयिकी

पुराने करंट अफेयर्स देखने के लिए, कृपया नीचे तिथि चुनें