सामयिक - 13 September 2021

सामयिक खबरें पर्यावरण

2020 में 104 शहरों में वायु गुणवत्ता सुधार


7 सितंबर, 2021 को 'नीले आसमान के लिए अंतरराष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस' के अवसर पर पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा कि केंद्र सरकार की कई पहलों के कारण 2018 की तुलना में 2019 में 86 शहरों ने वायु गुणवत्ता में सुधार किया, जिनकी संख्या 2020 में बढ़कर 104 हो गई।

महत्वपूर्ण तथ्य: हालाँकि, पर्यावरण मंत्रालय ने लोक सभा में एक प्रश्न के जवाब में कहा था कि 2020 में वायु प्रदूषण में कमी मुख्य रूप से लॉकडाउन और क्षणिक के कारण हुई थी।

  • वित्तीय वर्ष 2019-20 और 2020-21 के दौरान 114 शहरों को ‘शहर कार्य योजना’ के अंतर्गत कार्रवाई शुरू करने के लिए अब तक 375.44 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं।
  • इसके अलावा, वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 15वें वित्त आयोग की रिपोर्ट की सिफारिशों के अनुसार दस लाख से अधिक आबादी वाले 42 शहरों को 4400 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।
  • इस अवसर पर पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने नई दिल्ली में आनंद विहार में स्थित भारत के पहले क्रियाशील ‘स्मॉग टॉवर’ का भी लोकार्पण किया।
  • एक स्मॉग टॉवर को प्रदूषण को कम करने के लिए एक बड़े/मध्यम पैमाने के वायु शोधक के रूप में डिजाइन किया गया है, जो आमतौर पर फिल्टर के माध्यम से हवा को बाहर करता है।

सामयिक खबरें विज्ञान-प्रौद्योगिकी

केरल में जंगली गुलमेहंदी की तीन नई प्रजाति की खोज


अगस्त 2021 में शोधकर्ताओं ने केरल में जंगली गुलमेहंदी / बालसम (balsam) पौधे की तीन नई प्रजातियों की पहचान की है, जिनमें से दो का नामकरण कम्युनिस्ट दिग्गज और पूर्व मुख्यमंत्री वी.एस. अच्युतानंदन और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा के नाम पर किया गया है।

महत्वपूर्ण तथ्य: बाल्समिनेसी कुल (family Balsaminaceae) की 'इम्पेतिन्स' (Impatiens) वंश की इन गुलमेहंदी की प्रजातियो को दक्षिणी केरल के पश्चिमी घाट क्षेत्र और इडुक्की जिले में खोजा गया।

  • इम्पेतिन्स वंश के पौधे मलयालम में 'काशीथुम्बा' के नाम से लोकप्रिय हैं।
  • तिरुवनंतपुरम जिले के कल्लर जंगल में खोजी गई प्रजाति का नाम अच्युतानंदन के नाम पर 'इम्पेतिन्स अच्युदानंदानी' (Impatiens achudanandanii) रखा गया है।
  • दक्षिण केरल में सांखिली जंगल में खोजी गई प्रजाति का नाम 'इम्पेतिन्स शैलजा' (Impatiens shailajae) रखा गया है।
  • इडुक्की के मन्नार में खोजी गई प्रजाति का नाम जवाहरलाल नेहरू उष्णकटिबंधीय वनस्पति उद्यान और अनुसंधान संस्थान, तिरुवनंतपुरम के पादप आनुवंशिक संसाधन प्रभाग के वैज्ञानिक और प्रमुख मैथ्यू डैन के नाम पर 'इम्पेतिन्स डैनी' (Impatiens danii) रखा गया है।
  • इनकी सीमित आबादी को देखते हुए, सभी तीन प्रजातियों को आईयूसीएन मानदंड के अनुसार 'गंभीर रूप से संकटग्रस्त' के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है।
  • इम्पेतिन्स वंश के भारत में 210 वर्गिकी समूह (taxa) हैं और 106 से अधिक प्रजातियां पश्चिमी घाट में स्थानिक हैं, और उनमें से 80% संकटग्रस्त हैं।

सामयिक खबरें अंतर्राष्ट्रीय

ताइवान ने किया स्वदेशी निर्मित नौसैनिक युद्धपोत कमीशन


ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन ने चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच स्वदेशी रक्षा क्षमता को बढ़ावा देने के लिए अपनी योजना के तहत 9 सितंबर, 2021 को स्वदेशी निर्मित नौसैनिक युद्धपोत को कमीशन किया।

महत्वपूर्ण तथ्य: 'ता जियांग' (Ta Jiang) के नाम से जाना जाने वाला और "कैरियर किलर" के उपनाम से जाना जाने वाला यह पोत, ताइवान की कंपनी, 'लंग तेह शिपबिल्डिंग कंपनी' द्वारा निर्मित किया गया है।

  • युद्धपोत को वायु रक्षा क्षमताओं के लिए डिजाइन किया गया है और यह जहाज-रोधी मिसाइलों को ले जाने में सक्षम है।
  • इसके अलावा, ताइवान वर्तमान में चार साल के शोध और डिजाइन के बाद अपनी पनडुब्बी का निर्माण कर रहा है।
  • चीन ताइवान पर उसके राष्ट्रीय क्षेत्र का हिस्सा होने का दावा करता है, हालांकि 1949 में गृहयुद्ध के बाद से ताइवान चीन से अलग हो गया था।

सामयिक खबरें राष्ट्रीय

स्कूली शिक्षा पर आपातकालीन रिपोर्ट


अगस्त 2021 में अर्थशास्त्री जीन द्रेज के नेतृत्व में एक टीम द्वारा 15 राज्यों में स्कूल बंद होने के प्रभाव पर 'स्कूल शिक्षा पर आपातकालीन रिपोर्ट' जारी की गई है।

महत्वपूर्ण तथ्य: महामारी के दौरान भारत के ग्रामीण इलाकों के 37 फीसदी छात्रों ने स्कूल छोड़ दिया है।

  • केवल 8% ग्रामीण छात्रों और 24% शहरी छात्रों की डिजिटल शिक्षा तक नियमित पहुँच थी।
  • यह रिपोर्ट असम, बिहार, चंडीगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल सहित 15 राज्यों में स्कूली बच्चों के ऑनलाइन और ऑफलाइन लर्निंग (School Children’s Online and Offline Learning: SCHOOL) सर्वेक्षण पर आधारित है।
  • सर्वेक्षण के अनुसार दलित और आदिवासी बच्चे अधिक नुकसान में रहे, इन समूहों के केवल 5% बच्चों की ऑनलाइन कक्षाओं तक पहुंच थी।
  • शहरी क्षेत्रों में 10% अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूल भेजने में कुछ हिचकिचाहट थी, लेकिन कुल मिलाकर 97% अभिभावकों ने स्कूलों को फिर से खोलने का समर्थन किया।

सामयिक खबरें आर्थिकी

राष्ट्रीय परीक्षण शाला


7 सितंबर, 2021 को उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अनुसार गुणवत्ता परीक्षण के लिए राष्ट्रीय परीक्षण शाला (National Test House) को सालाना लगभग 25,000 नमूने प्राप्त होते हैं।

महत्वपूर्ण तथ्य: केंद्र सरकार खिलौनों, हेलमेट, एयर कंडीशनर और अन्य के गुणवत्ता आश्वासन के लिए व्यापक परीक्षण सुविधा शुरू करने की योजना बना रहा है।

  • राष्ट्रीय परीक्षण शाला का सौंदर्य प्रसाधन, इलेक्ट्रॉनिक उपभोक्ता वस्तुओं और घरों में उपयोग किए जाने वाले डिजिटल उपकरणों जैसे उत्पादों के माध्यम से नैनो-प्रौद्योगिकी में परिचालन शुरू करने का प्रस्ताव है।
  • राष्ट्रीय परीक्षण शाला, एक 109 वर्ष पुरानी गुणवत्ता आश्वासन देने वाली सरकारी प्रयोगशाला है, जो इंजीनियरिंग के सभी क्षेत्रों में उद्योग, उपभोक्ताओं और सरकारी एजेंसियों के लिए सामग्री परीक्षण सुविधाएं प्रदान करती है।
  • राष्ट्रीय परीक्षण शाला की 6 प्रयोगशालाएं हैं, जो औद्योगिक और आर्थिक विकास के लिए गुणवत्ता आश्वासन पर देश को सेवाएं दे रही हैं।
  • राष्ट्रीय परीक्षण शाला (पूर्व में सरकारी परीक्षण शाला के रूप में जाना जाता है) की स्थापना दक्षिण कलकत्ता के अलीपुर में वर्ष 1912 में हुई थी, और इसने वैज्ञानिक सिद्धांत, खोजों और व्यावहारिक उत्पाद विकास में काफी योगदान दिया है।

सामयिक सामान्य ज्ञान

 एमवे इंडिया (Amway India) ने टोक्यो ओलम्पिक 2020 की इस रजत पदक विजेता भारोत्तोलक को एमवे और उसके उत्पादों की न्यूट्रीलाइट (Nutrilite) रेंज के लिए ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है।  -- सैखोम मीराबाई चानू
 स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने वेब पोर्टल 'को-विन' (Co-WIN) के माध्यम से यह नया एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (एपीआई) लॉन्च किया है, जो एक सत्यापन इकाई को यह जानने में सक्षम करेगा कि किसी व्यक्ति को कोरोना वायरस के खिलाफ टीका लगाया गया है या नहीं। -- 'नो योर कस्टमर्स/'क्लाइंट्स वैक्सीनेशन स्टेटस' (Know Your Customer’s/Client’s Vaccination Status: KYC-VS)
 8 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किसके बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के लिए मंजूरी प्रदान की?  -- भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान (ICAI) और द चैंबर ऑफ ऑडिटर्स ऑफ द रिपब्लिक ऑफ अजरबैजान (CAAR)
 केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपनी त्रिपुरा यात्रा के दौरान 28 अगस्त को 'माई पैड माई राइट' (My Pad My Right) परियोजना का शुभारंभ किया। ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को अनुदान, वेतन सहायता और पूंजीगत उपकरणों के माध्यम से बेहतर आजीविका और मासिक धर्म स्वच्छता प्रदान करने हेतु यह पहल किसने शुरू की है?  -- नाबार्ड और उसके एनएबी फाउंडेशन
 केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 11 सितंबर को ड्रोन का उपयोग करके प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों में दवाएं भेजने के लिए 'मेडिसिन फ्रॉम द स्काई' (Medicine from the Sky) परियोजना शुरू की हैं। 'मेडिसिन फ्रॉम द स्काई' परियोजना किस राज्य सरकार की पहल है? -- तेलंगाना
 एशियाई विकास बैंक (ADB) और भारत सरकार ने किस राज्य में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में मदद करने के लिए ग्रामीण संपर्क में सुधार लाने के लिए अतिरिक्त वित्तपोषण के रूप में 300 मिलियन डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर किए हैं?  -- महाराष्ट्र

समसामयिकी प्रश्न अंतरराष्ट्रीय

व्यापक निजता कानून पारित करने वाला देश


अगस्त 2021 में किस देश ने व्यावसायिक कम्पनियों को संवेदनशील निजी डेटा एकत्र करने से रोकने के उद्देश्य से एक व्यापक निजता कानून पारित किया है?

A
फिलीपींस
B
जापान
C
चीन
D
ऑस्ट्रेलिया
Right ans is C

समसामयिकी प्रश्न अंतरराष्ट्रीय

यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन


आइवरी कोस्ट में आयोजित 27वीं यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (Universal Postal Union- UPU) कांग्रेस में भारत को प्रशासन परिषद (Council of Administration) के लिए चुना गया है। यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

A
पेरिस
B
न्यूयार्क
C
लंदन
D
बर्न
Right ans is D

समसामयिकी प्रश्न अंतरराष्ट्रीय

ग्लोबल क्रिप्टो एडॉप्शन इंडेक्स 2021


क्रिप्टो विश्लेषण प्लेटफॉर्म चैनालिसिस' (Chainalysis) द्वारा अगस्त 2021 में जारी 'ग्लोबल क्रिप्टो एडॉप्शन इंडेक्स 2021' में भारत किस स्थान पर है?

A
पहले
B
दूसरे
C
तीसरे
D
चौथे
Right ans is B

दैनिक समसामयिकी

पुराने करंट अफेयर्स देखने के लिए, कृपया नीचे तिथि चुनें