सामयिक - 15 September 2021

सामयिक खबरें विज्ञान-प्रौद्योगिकी

गूगल न्यूज इनिशिएटिव स्टार्टअप्स लैब इंडिया प्रोग्राम


गूगल ने 9 सितंबर, 2021 को देश में स्वतंत्र स्थानीय या एकल-विषय पत्रकारिता संगठनों के लिए एक प्रेरक कार्यक्रम (Accelerator Programme) 'गूगल न्यूज इनिशिएटिव स्टार्टअप्स लैब इंडिया प्रोग्राम' (Google News Initiative startups Lab India programme) की घोषणा की।

महत्वपूर्ण तथ्य: 'गूगल न्यूज इनिशिएटिव' के तहत, गूगल चार महीने के कार्यक्रम की पेशकश करेगा जो 'स्वतंत्र स्थानीय या एकल-विषय पत्रकारिता संगठनों को गहन कोचिंग, कौशल प्रशिक्षण और अन्य समर्थन के माध्यम से वित्तीय और परिचालन स्थिरता का मार्ग खोजने में मदद करेगा।

  • यह कार्यक्रम एक वैश्विक नवाचार प्रयोगशाला 'इकोस' (Echos) और डिजीपब न्यूज इंडिया फाउंडेशन के साथ साझेदारी में तैयार किया गया है।
  • भारत में पहले समूह में भाग लेने के लिए 10 स्वतंत्र डिजिटल समाचार प्रकाशकों का चयन किया जाएगा।
  • मई 2021 में, गूगल ने भारत में समाचार संगठनों और पाठकों का समर्थन करने के लिए 'गूगल न्यूज शोकेस' (Google News Showcase), इसके ऑनलाइन अनुभव और इसके लाइसेंसिंग कार्यक्रम के विस्तार की घोषणा की थी।

सामयिक खबरें अंतर्राष्ट्रीय

दुनिया का सबसे उत्तरी द्वीप


अगस्त 2021 में डेनमार्क के आर्कटिक शोधकर्ताओं के एक दल का कहना है कि उन्होंने ग्रीनलैंड के तट पर स्थित दुनिया के सबसे उत्तरी द्वीप की खोज की है।

महत्वपूर्ण तथ्य: कोपेनहेगन विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने शुरू में सोचा था कि वे जुलाई में किए गए एक अभियान के दौरान नमूने एकत्र करने के लिए 1978 में डेनिश सर्वेक्षण टीम द्वारा खोजे गए द्वीप ओडाक पहुंचे थे।

  • वे इसके बजाय उत्तर में एक अनदेखे द्वीप पर पहुँच गए। ओडाक उत्तरी ध्रुव के लगभग 700 किलोमीटर (435 मील) दक्षिण में है, जबकि नया द्वीप ओडाक के 780 मीटर (2,560 फीट) उत्तर में है।
  • यह लगभग 30 x 60 मीटर आकर का है और समुद्र तल से लगभग तीन से चार मीटर ऊपर है।
  • यह द्वीप समुद्री सतह पर पाए जाने वाले कीचड़, मिट्टी और चट्टानों से बना है और यहाँ कोई वनस्पति नहीं है। यह एक द्वीप के मानदंडों को पूरा करता है।
  • शोध दल ने इस खोज को जलवायु परिवर्तन का परिणाम नहीं माना है और द्वीप का नाम 'क्यूकर्टाक अवन्नारलेक' (Qeqertaq Avannarleq) रखने का प्रस्ताव दिया है, जिसका अर्थ ग्रीनलैंडिक भाषा में "सबसे उत्तरी द्वीप" है।
  • ग्रीनलैंड एक विशाल स्वायत्त आर्कटिक क्षेत्र है, जो डेनमार्क के अंतर्गत आता है।

सामयिक खबरें राष्ट्रीय

राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारत की पहली आपातकालीन लैंडिंग सुविधा


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने संयुक्त रूप से 9 सितंबर, 2021 को राजस्थान के बाड़मेर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-925ए पर सट्टा-गंधव खंड पर भारतीय वायुसेना के लिए आपातकालीन लैंडिंग सुविधा (Emergency landing facility) का उद्घाटन किया।

महत्वपूर्ण तथ्य: दोनों मंत्रियों ने इस सुविधा का उद्घाटन करने के लिए ‘सी-130जे विमान’ से बाड़मेर की यात्रा की।

  • यह पहली बार है जब भारतीय वायु सेना के विमानों की आपात लैंडिंग के लिए किसी राष्ट्रीय राजमार्ग का इस्तेमाल किया गया है।
  • यह लैंडिंग स्ट्रिप भारतीय वायुसेना के सभी प्रकार के विमानों की लैंडिंग की सुविधा प्रदान करने में सक्षम होगी।
  • भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने राष्ट्रीय राजमार्ग-925ए पर सट्टा-गंधव के 41/430 किमी. से 44/430 किमी. के तीन किलोमीटर लंबे हिस्से को भारतीय वायु सेना के लिये आपातकालीन लैंडिंग सुविधा के रूप में तैयार किया।
  • लैंडिंग सुविधा, दो लेन के गगरिया-भाखासर तथा सट्टा-गंधव सेक्शन का हिस्सा है, जिसकी भारतमाला परियोजना के तहत कुल लंबाई 196.97 किमी. है।
  • इस परियोजना से बाड़मेर और जालौर जिले के सीमावर्ती गांवों के बीच संपर्कता में सुधार होगा। यह हिस्सा पश्चिमी सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित है और इससे भारतीय सेना की सतर्कता बढ़ेगी।
  • इस एमरजेंसी लैंडिंग सुविधा के अलावा वायुसेना/भारतीय सेना की जरूरतों को ध्यान में रखते हुये कुंदनपुरा, सिंघानिया और भाखासर गांवों में 100X30 मीटर आकार के तीन हेलीपैड भी बनाये गये हैं।

सामयिक खबरें राष्ट्रीय

इंडिया रैंकिंग 2021


केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 9 सितंबर, 2021 को नई दिल्ली में राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क द्वारा तैयार की गई ‘इंडिया रैंकिंग 2021’ (India Rankings 2021) जारी की।

महत्वपूर्ण तथ्य: इंडिया रैंकिंग 2021 भारत में उच्च शिक्षण संस्थानों की इंडिया रैंकिंग का लगातार छठा संस्करण है। इस रैंकिंग की शुरुआत 2016 में हुई थी।

  • ‘आईआईटी मद्रास’ ने लगातार तीसरे वर्ष सभी श्रेणी के साथ-साथ इंजीनियरिंग में पहला स्थान बरकरार रखा है।
  • ‘भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरू’ ने पहली बार इंडिया रैंकिंग 2021 में शुरू की गई विश्वविद्यालय के साथ-साथ अनुसंधान संस्थान श्रेणी में शीर्ष स्थान हासिल किया है।
  • प्रबंधन विषय में ‘भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद’ शीर्ष पर है और ‘अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली’ लगातार चौथे वर्ष चिकित्सा क्षेत्र में शीर्ष स्थान पर है।
  • ‘जामिया हमदर्द’ फार्मेसी विषय में लगातार तीसरे साल सूची में सबसे शीर्ष स्थान पर है।
  • ‘मिरांडा कॉलेज’ ने लगातार पांचवें साल कॉलेजों में पहला स्थान बरकरार रखा है।
  • वास्तुकला विषय में आईआईटी खड़गपुर को पीछे छोड़ते हुए ‘आईआईटी रुड़की’ पहली बार शीर्ष स्थान पर है।
  • ‘नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बैंगलोर’ ने लगातार चौथे वर्ष विधि (law) के लिए अपना पहला स्थान बरकरार रखा है।
  • कॉलेजों की रैंकिंग में पहले 10 कॉलेजों में दिल्ली के पांच कॉलेजों ने जगह बनाई है।
  • मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज, मणिपाल ने ‘दंत चिकित्सा’ श्रेणी में पहला स्थान हासिल किया।

पीआईबी न्यूज विज्ञान-प्रौद्योगिकी

मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली


9 सितंबर, 2021 को राजस्थान में जैसलमेर वायुसेना स्टेशन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में भारतीय वायु सेना को मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (MRSAM) प्रणाली की पहली सुपुर्दगी योग्य फायरिंग यूनिट सौंपी गई।

महत्वपूर्ण तथ्य: MRSAM भारतीय उद्योग के सहयोग से रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन और इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज द्वारा संयुक्त रूप से विकसित एक उन्नत नेटवर्क केंद्रित लड़ाकू वायु रक्षा प्रणाली है।

  • MRSAM प्रणाली लड़ाकू विमान, मानव रहित विमान, हेलीकॉप्टर, निर्देशित और बिना निर्देशित युद्ध सामग्री, सब-सोनिक और सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों आदि त खतरों के खिलाफ जमीनी परिसंपत्तियों को एक स्थान विशेष पर और क्षेत्र विशेष पर वायु रक्षा प्रदान करती है ।
  • यह गंभीर संतृप्ति परिदृश्यों (severe saturation scenarios) में 70 किलोमीटर की दूरी तक अनेक लक्ष्यों को भेदने में सक्षम है।
  • टर्मिनल चरण के दौरान उच्च गतिशीलता प्राप्त करने के लिए मिसाइल स्वदेशी रूप से विकसित रॉकेट मोटर और कंट्रोल प्रणाली द्वारा संचालित है।
  • फायरिंग यूनिट में मिसाइल, युद्धक प्रबंधन प्रणाली, मोबाइल लॉन्चर सिस्टम, उन्नत लंबी दूरी का रडार, मोबाइल पावर सिस्टम, रडार पावर सिस्टम आदि शामिल हैं।

पीआईबी न्यूज अंतरराष्ट्रीय

भारत और पुर्तगाल सम्बन्ध


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 8 सितंबर, 2021 को भारत और पुर्तगाल के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी प्रदान की।

महत्वपूर्ण तथ्य: मौजूदा समझौते से भारत और पुर्तगाल के बीच साझेदारी और सहयोग की एक संस्थागत प्रणाली तैयार की जाएगी। इस समझौते के तहत भारत के नागरिकों को पुर्तगाल में काम करने के लिये नियुक्त किया जा सकेगा।

  • समझौते के तहत एक संयुक्त समिति का गठन किया जायेगा, जो इसके क्रियान्वयन की देख-रेख करेगी।
  • पुर्तगाल के साथ समझौते पर हस्ताक्षर हो जाने से यूरोपियन संघ के एक सदस्य देश में भारतीय प्रवासी कामगारों के लिए एक नया ठिकाना बन जायेगा।

पीआईबी न्यूज आर्थिक

मैं भी डिजिटल 3.0


आवास और शहरी कार्य मंत्रालय ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सहयोग से 9 सितंबर, 2021 को देशभर के 223 शहरों में ‘पीएम स्वनिधि योजना’ के तहत स्ट्रीट वेंडर्स के लिए डिजिटल ऑनबोर्डिंग और प्रशिक्षण के लिए एक विशेष अभियान 'मैं भी डिजिटल 3.0' (Main Bhi Digital 3.0) का शुभारंभ किया।

महत्वपूर्ण तथ्य: यूपीआई आईडी, क्यूआर कोड जारी करने और डिजिटल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए भारतपे, एमस्वाइप (Mswipe), फोनपे, पेटीएम, एसवेयर (Aceware) इस अभियान में भाग ले रहे हैं।

  • डिजिटल लेन-देन और व्यवहार में बदलाव को अपनाने के लिए डिजिटल भुगतान समूह स्ट्रीट वेंडर्स को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ प्रशिक्षण भी देंगे।
  • पीएम स्ट्रीट वेंडर की आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना का शुभारंभ 1 जून, 2020 को एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना के रूप में किया गया था।
  • यह योजना नियमित पुनर्भुगतान पर 7% की दर से ब्याज सब्सिडी के साथ 10,000 रूपए तक की किफायती कार्यशील पूंजी के ऋण की सुविधा भी प्रदान करती है। रेहड़ी-पटरी वालों को ऋण के लिए कोई अतिरिक्त भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है।
  • इस योजना का लक्ष्य 50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को कवर करना है, जो 24 मार्च, 2020 या उससे पहले से रेहड़ी-पटरी के माध्यम से व्यवसाय कर रहे हैं।

सामयिक सामान्य ज्ञान

 27 अगस्त को भारत की अध्यक्षता में आयोजित ब्रिक्स देशों के पर्यावरण मंत्रियों की 7वीं बैठक में 'नई दिल्ली वक्तव्य' (New Delhi Statement) को अपनाया है, जिसका उद्देश्य है।  -- ब्रिक्स राष्ट्रों के बीच पर्यावरण में निरंतरता, समेकन और आम सहमति के लिए सहयोग की भावना को आगे बढ़ाना
 भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और सिंगापुर के मौद्रिक प्राधिकरण (MAS) ने अपने इन संबंधित त्वरित भुगतान प्रणालियों को जोड़ने के लिए एक परियोजना की घोषणा की है।  -- यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) और 'पेनाउ' (PayNow)
 नौसेना ने पहले स्वदेशी 'व्यापक नौसेना एंटी ड्रोन सिस्टम' (NADS) की आपूर्ति के लिए इस नवरत्न रक्षा पीएसयू के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें 'हार्ड किल' (hard kill) और 'सॉफ्ट किल' (soft kill) दोनों क्षमताएं हैं।  -- 'भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड' (BEL)
 तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने कोरोना वायरस के उत्परिवर्तन (mutation) की पहचान करने के लिए किस स्थान पर जीनोम अनुक्रमण प्रयोगशाला (genome sequencing laboratory) का उद्घाटन किया?  -- चेन्नई
 उच्च शिक्षण संस्थानों में कई छात्रों के सामने आने वाली भाषा की बाधा को दूर करने के उद्देश्य से, इस संस्थान ने 14 सितंबर को 'प्रोजेक्ट उड़ान' लॉन्च किया, जो पाठ्यपुस्तकों और इंजीनियरिंग और अन्य स्ट्रीम से संबंधित अध्ययन सामग्री के अनुवाद को सक्षम बनाता है।  -- आईआईटी बॉम्बे
 फेसबुक ने रे बैन (Ray Ban) के साथ साझेदारी में स्मार्ट चश्मा (smart glasses) लॉन्च किया है, जो वीडियो कॉल, वीडियो कैप्चर करने और म्यूजिक प्ले करने में सक्षम हैं। इस स्मार्ट चश्मे को यह नाम दिया गया है।  -- 'रे-बैन स्टोरीज' (Ray-Ban Stories)

समसामयिकी प्रश्न खेल

कैडेट और जूनियर रिकर्व महिला विश्व चैम्पियन दोनों खिताब जीतने वाली दूसरी भारतीय तीरंदाज


दीपिका कुमारी के बाद कौन कैडेट और जूनियर रिकर्व महिला विश्व चैम्पियन दोनों खिताब जीतने वाली दूसरी भारतीय तीरंदाज बन गई हैं?

A
अंकिता भकत
B
कोमालिका बारी
C
ज्योति बाल्यान
D
डोला बनर्जी
Right ans is B

समसामयिकी प्रश्न राष्ट्रीय

पहला स्वदेशी मोटर चालित व्हीलचेयर वाहन 'नियोबोल्ट'


किस संस्थान ने अगस्त 2021 में भारत का पहला स्वदेशी मोटर चालित व्हीलचेयर वाहन 'नियोबोल्ट' (NeoBolt) विकसित किया है?

A
आईआईटी मद्रास
B
एनआईटी वारंगल
C
आईआईएम अहमदाबाद
D
आईआईटी दिल्ली
Right ans is A

समसामयिकी प्रश्न राज्य

हर हित स्टोर योजना


युवाओं को व्यापार के नए अवसर प्रदान करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए किस राज्य सरकार ने हर हित स्टोर योजना’ (Har Hith store scheme) का शुभारंभ किया है?

A
हिमाचल प्रदेश
B
पंजाब
C
उत्तराखंड
D
हरियाणा
Right ans is D

दैनिक समसामयिकी

पुराने करंट अफेयर्स देखने के लिए, कृपया नीचे तिथि चुनें