सामयिक - 19 January 2022

सामयिक खबरें विज्ञान-प्रौद्योगिकी

अरोमा मिशन


16 जनवरी, 2022 को पहले राष्ट्रीय स्टार्ट-अप दिवस के अवसर पर, केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि 'बैंगनी क्रांति' (जम्मू और कश्मीर) का 'स्टार्ट-अप इंडिया' (Start-ups India) में योगदान है। स्टार्ट-अप इंडिया पहल को 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया था।

(Image Source: https://twitter.com/csir_ind)

महत्वपूर्ण तथ्य: वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के माध्यम से केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए अरोमा मिशन ने भारत में प्रसिद्ध 'बैंगनी क्रांति' (Purple Revolution) को जन्म दिया है।

  • सीएसआईआर ने अपनी जम्मू स्थित प्रयोगशाला ‘इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटिव मेडिसिन’ (Indian Institute of Integrative Medicines: IIIM) के माध्यम से डोडा, किश्तवाड़, राजौरी और बाद में रामबन, पुलवामा सहित अन्य जिलों में खेती के लिए उच्च मूल्य वाले आवश्यक तेल वाले लैवेंडर फसल की शुरुआत की थी।
  • IIIM के अलावा, सीएसआईआर- हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान (CSIR-IHBT), सीएसआईआर-केंद्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान (CSIR-CIMAP), सीएसआईआर-राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान (CSIR-NBRI) और सीएसआईआर-पूर्वोत्तर विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान (CSIR-NEIST) भी अब अरोमा मिशन में हिस्सा ले रहे हैं।

सामयिक खबरें अंतर्राष्ट्रीय

फिलीपींस ने दी ब्रह्मोस मिसाइल के समझौते को मंजूरी


ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल प्रणाली के लिए पहले निर्यात आदेश में, फिलीपींस ने 14 जनवरी, 2022 को भारत से मिसाइल के तट-आधारित जहाज-रोधी संस्करण की खरीद के लिए 374.96 मिलियन डॉलर के अनुबंध को मंजूरी दी है।

महत्वपूर्ण तथ्य: फिलीपींस के राष्ट्रीय रक्षा सचिव, डेल्फिन लोरेंजाना ने खरीद के लिए 'नोटिस अधिनिर्णय' (Notice of award) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके लिए अनुबंध पर बहुत जल्द हस्ताक्षर होने की संभावना है।

  • भारत सरकार के साथ समझौते में, इसमें तीन बैटरियों की डिलीवरी, ऑपरेटरों और अनुरक्षकों (maintainers) के लिए प्रशिक्षण के साथ-साथ आवश्यक 'एकीकृत लॉजिस्टिक समर्थन' पैकेज शामिल हैं।
  • ब्रह्मोस की परिकल्पना 2017 की शुरुआत में की गई थी, और फिलीपींस के राष्ट्रपति कार्यालय ने 2020 में 'हॉरिजन 2 प्रायरिटी प्रोजेक्ट्स' (Horizon 2 Priority Projects) में इसके समावेश को मंजूरी दी थी।
  • 'फिलीपीन मरीन की तटीय रक्षा रेजिमेंट' फिलीपींस के सशस्त्र बलों की इस 'आधुनिक सामरिक रक्षा क्षमता' का प्राथमिक नियोक्ता होगा।
  • फिलीपींस कई देशों से ब्रह्मोस मिसाइलों की खरीद करने का इच्छुक है, इंडोनेशिया और थाईलैंड के साथ बातचीत उन्नत चरणों में है।

सामयिक खबरें आर्थिकी

राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस


देश में स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 जनवरी, 2022 को 150 से अधिक स्टार्टअप्स के साथ बातचीत के दौरान 16 जनवरी को 'राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस' के रूप में मनाए जाने की घोषणा की।

महत्वपूर्ण तथ्य: प्रधानमंत्री ने भारत में स्टार्टअप्स के महत्व पर भी प्रकाश डाला और कहा कि जब हम आजादी के 100 साल पूरे करेंगे, तो स्टार्टअप भविष्य को आकार देने में प्रमुख भूमिका निभाएंगे। उन्होंने स्टार्टअप्स को 'नए भारत की रीढ़' कहा।

  • उन्होंने कहा कि यह दशक भारत में प्रौद्योगिकी का दशक होगा, जिसे 'टेकेड' (techade) कहा जाएगा, जहां नवाचार, उद्यमिता और एक स्वस्थ स्टार्टअप इकोसिस्टम सरकारी प्रक्रियाओं और नौकरशाही के बंधनों से नवाचार को मुक्त करने में मदद करेगा।
  • भारत की स्टार्ट-अप पहल की 6वीं वर्षगांठ का यह कार्यक्रम स्वास्थ्य, कृषि, अंतरिक्ष, उद्योग 4.0, विज्ञान और अन्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में स्टार्ट-अप को प्रदर्शित करता है।
  • 150 से अधिक स्टार्टअप को छ: कार्य समूहों में विभाजित किया गया था। छ: समूहों के तहत वर्गीकृत स्टार्टअप ने प्रधानमंत्री को छ: विषयों ‘ग्रोइंग फ्रॉम रूट्स’ (Growing from Roots); ‘नजिंग द डीएनए’ (Nudging the DNA); ‘फ्रॉम लोकल टू ग्लोबल’ (From Local to Global); ‘टेक्नोलॉजी ऑफ फ्यूचर’ (Technology of Future); ‘बिल्डिंग चैंपियंस इन मैन्युफैक्चरिंग’ (Building Champions in Manufacturing); और ‘सस्टेनेबल डेवलपमेंट’ (Sustainable Development) में प्रस्तुतियां दीं।

सामयिक खबरें राष्ट्रीय

बकरी के सिर वाली योगिनी मूर्ति


संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने 15 जनवरी, 2022 को घोषणा की है कि उत्तर प्रदेश के बांदा के लोखरी गांव में एक मंदिर से अवैध रूप से हटाई गई 10वीं शताब्दी की ‘बकरी के सिर वाली योगिनी की पत्थर की मूर्ति’ (Stone idol of Goat Head Yogini) भारत को वापस की जा रही है।

(Image Source: PIB)

महत्वपूर्ण तथ्य: इससे पहले लंदन में भारतीय उच्चायोग ने 1980 के दशक के आसपास लोखरी में एक मंदिर से अवैध रूप से हटाई गई इस मूर्ति की बरामदगी और उसके स्वदेश भेजे जाने की घोषणा की।

  • एक बकरी के सिर वाली योगिनी की यह मूर्ति मूल रूप से बलुआ पत्थर में ‘पत्थर के देवताओं’ (stone deities) के एक समूह से संबंधित है।
  • यह पता चला है कि 1988 में लंदन के कला बाजार में कुछ समय के लिए यह मूर्तिकला सामने आई थी।
  • भारतीय उच्चायोग को यह मूर्ति लंदन के पास एक निजी आवास के बगीचे में मिली, जो लोखरी संग्रह के विवरण से मेल खाती थी।
  • 2013 में भारतीय दूतावास, पेरिस ने ‘भैंस के सिर वाली वृषणा योगिनी’ की एक ऐसी ही मूर्ति को बरामद किया था, जो निश्चित तौर पर लोखरी गांव के उसी मंदिर से चुराई गई थी।
  • योगिनियां ‘तांत्रिक पूजा पद्धति’ से जुड़ी शक्तिशाली ‘महिला देवताओं का एक समूह’ हैं। उन्हें एक समूह के रूप में पूजा जाता है, जिसमें अक्सर 64 होती हैं और माना जाता है कि उनके पास अनंत शक्तियां होती हैं।

पीआईबी न्यूज आर्थिक

इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग अवसंरचना हेतु संशोधित दिशा-निर्देश


केंद्रीय विद्युत मंत्रालय ने 14 जनवरी, 2021 को इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के लिए चार्जिंग अवसंरचना हेतु संशोधित दिशा-निर्देश जारी किए।

(Image Source: PIB)

उद्देश्य: सुरक्षित, विश्वसनीय और किफायती बुनियादी ढांचे को सुनिश्चित करके भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाने में सक्षम बनाना।

महत्वपूर्ण तथ्य: दिशा-निर्देश किसी व्यक्ति या इकाई को लाइसेंस की आवश्यकता के बिना चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की अनुमति देते हैं बशर्ते वे तकनीकी, सुरक्षा और निष्पादन मानकों को पूरा करते हों।

  • इलेक्ट्रिक वाहन मालिक अपने मौजूदा बिजली कनेक्शन का उपयोग करके अपने निवास/कार्यालयों में अपने वाहनों को चार्ज कर सकते हैं।
  • चार्जिंग स्टेशन को आर्थिक रूप से व्यवहार्य बनाने में भूमि उपयोग के लिए एक राजस्व साझेदारी मॉडल लागू किया गया है।
  • राज्य सरकारें सेवा शुल्क की सीमा तय करेंगी।
  • ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशनों का एक राष्ट्रीय ऑनलाइन डेटाबेस तैयार करके उसका रखरखाव करेगा।
  • बीईई दस लाख से अधिक आबादी वाले नौ प्रमुख शहरों- मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरू, हैदराबाद, अहमदाबाद, चेन्नई, कोलकाता, सूरत और पुणे के लिए सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना के लिए कार्य योजना तैयार करने की प्रक्रिया में है।
  • प्रारंभिक अनुमानों के अनुसार वर्ष 2030 तक इन शहरों में सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना के लिए चलते आ रहे (business as usual) परिदृश्य में 3,263 चार्जर, मध्यम परिदृश्य में 23,524 चार्जर और सघन परिदृश्य के तहत 46,397 चार्जर लक्षित किए जा रहे हैं।

पीआईबी न्यूज आर्थिक

घरेलू सेमीकंडक्टर चिप डिजाइन के लिए डिजाइन संबद्ध प्रोत्साहन योजना


देश में सेमीकंडक्टर चिप डिजाइन के लिए एक स्वस्थ इकोसिस्टम तैयार करने की समग्र दृष्टि के साथ, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 16 जनवरी, 2022 को अपनी डिजाइन संबद्ध प्रोत्साहन (Design Linked Incentive: DLI) योजना के तहत 100 घरेलू कंपनियों, स्टार्ट-अप और एमएसएमई से आवेदन आमंत्रित किए हैं।

(Image Source: https://economictimes.indiatimes.com/)

महत्वपूर्ण तथ्य: DLI योजना के तहत, घरेलू कंपनियों, स्टार्टअप और एमएसएमई को वित्तीय प्रोत्साहन और डिजाइन अवसंरचना में मदद प्रदान करने का प्रावधान है।

  • यह मदद अगले पांच साल के लिए एकीकृत सर्किट (आईसी), चिपसेट, सिस्टम ऑन चिप्स (एसओसी), सिस्टम और आईपी कोर तथा सेमीकंडक्टर संबद्ध डिजाइन के विकास और परिनियोजन (deployment) के विभिन्न चरणों में प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना का उद्देश्य सेमीकंडक्टर डिजाइन में शामिल कम से कम 20 घरेलू कंपनियों का वित्तपोषण करना और उन्हें अगले 5 वर्षों में 1500 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार हासिल करने की सुविधा प्रदान करना है।
  • इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत काम कर रही सी-डैक (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) DLI योजना के कार्यान्वयन के लिए नोडल एजेंसी के रूप में काम करेगी।
  • इस योजना के तीन घटक हैं - चिप डिजाइन अवसंरचना समर्थन, उत्पाद डिजाइन संबद्ध प्रोत्साहन और परिनियोजन संबद्ध प्रोत्साहन।
  • DLI योजना की घोषणा इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा 76,000 हजार करोड़ (10 बिलियन डॉलर) पैकेज के एक हिस्से के रूप में की गई थी, जिसकी घोषणा सरकार ने दिसंबर 2021 में की थी।

सामयिक सामान्य ज्ञान

 किस राज्य सरकार ने राज्य में वाणिज्यिक कृषि उत्पादन के अवसरों का पता लगाने के लिए विशेषज्ञों और कृषि वैज्ञानिकों से युक्त एक 'कृषि आयोग' का गठन करने की घोषणा की है? -- असम
 परिधान निर्यात संवर्धन परिषद (AEPC) वस्त्र मंत्रालय के अंतर्गत भारत में परिधान निर्यातकों का आधिकारिक निकाय है, जो भारतीय निर्यातकों के साथ-साथ आयातकों/अंतरराष्ट्रीय खरीदारों को अमूल्य सहायता प्रदान करता है। 17 जनवरी को किसे AEPC का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है? -- नरेंद्र कुमार गोयनका
 17 जनवरी को किस राज्य सरकार ने अगले शैक्षणिक वर्ष से राज्य भर के सभी सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम शुरू करने का निर्णय लिया है? -- तेलंगाना
 भारत ने अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय अक्षय ऊर्जा एजेंसी (IRENA) के साथ अपने सहयोग को मजबूत करने के लिए एक रणनीतिक साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। IRENA का मुख्यालय कहाँ स्थित है? -- मसदर शहर, अबू धाबी (संयुक्त अरब अमीरात)
 हार्मनी फाउंडेशन ने 30 दिसंबर, 2021 को 'सामाजिक न्याय के लिए मदर टेरेसा मेमोरियल अवॉर्ड्स की मेजबानी की। किस देश को पर्यावरण स्थिरता (Environment Sustainability) के लिए 'सामाजिक न्याय के लिए मदर टेरेसा मेमोरियल अवॉर्ड 2021' से सम्मानित किया गया है? -- डेनमार्क
 हार्पर कॉलिन्स इंडिया द्वारा भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की पूर्व अध्यक्ष अरुंधति भट्टाचार्य की आत्मकथा प्रकाशित की गई है। उनकी आत्मकथा का क्या नाम है? -- 'इंडोमिटेबल - ए वर्किंग वुमन्स नोट्स ऑन लाइफ, वर्क एंड लीडरशिप' (Indomitable - A Working Woman's Notes on Life, Work and Leadership)

समसामयिकी प्रश्न आर्थिकी

यूपीआई लाभार्थी बैंक


भारत में सबसे पसंदीदा यूपीआई लाभार्थी बैंक कौन बना है?

A
पेटीएम पेमेंट्स बैंक
B
एयरटेल पेमेंट्स बैंक
C
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक
D
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक
Right ans is A

Explanation :

पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (Paytm Payments Bank Ltd - PPBL) भारत में सबसे बड़ा और सबसे तेजी से बढ़ने वाला यूपीआई लाभार्थी बैंक बन गया। यह एक महीने में 926 मिलियन से अधिक UPI लेनदेन का मील का पत्थर हासिल करने वाला देश का पहला लाभार्थी बैंक बन गया है।

समसामयिकी प्रश्न आर्थिकी

ग्लोबल प्राइवेट बैंकिंग अवार्ड्स 2021


निम्न में से किस बैंक को ग्लोबल प्राइवेट बैंकिंग अवार्ड्स 2021 का भारत में सर्वश्रेष्ठ निजी बैंक के रूप में नामित किया गया?

A
एचडीएफसी बैंक
B
ऐक्सिस बैंक
C
आईसीआईसीआई बैंक
D
इंडसइंड बैंक
Right ans is A

Explanation :

एचडीएफसी बैंक को 'ग्लोबल प्राइवेट बैंकिंग अवार्ड्स (Global Private Banking Awards) 2021' में भारत में 'सर्वश्रेष्ठ निजी बैंक (Best Private Bank)' के रूप में नामित किया गया था, जिसे एक आभासी समारोह में व्यावसायिक धन प्रबंधन (Professional Wealth Management - PWM) द्वारा आयोजित किया गया था। PWM एक धन प्रबंधन पत्रिका है, जिसे फाइनेंशियल टाइम्स ग्रुप द्वारा प्रकाशित किया जाता है। यह पुरस्कार पर्यावरण, सामाजिक और शासन (ईएसजी) रणनीतियों में डिजिटलीकरण, संचार और निवेश सहित प्रमुख रुझानों में तेजी लाने में योगदान के लिए दिया गया था।

समसामयिकी प्रश्न अंतरराष्ट्रीय

द्विपक्षीय व्यापार


भारत और चीन के बीच वर्ष 2021 में कितने अरब डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार हुआ?

A
125.66
B
250.54
C
97.58
D
167.56
Right ans is A

Explanation :

भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में सीमा पर बने तनाव का द्विपक्षीय व्यापार पर किसी भी तरह का असर नहीं देखा गया और वर्ष 2021 में दोनों देशों का व्यापार 125 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान भारत का व्यापार घाटा भी बढ़कर 69 अरब डॉलर हो गया।

समसामयिकी प्रश्न अंतरराष्ट्रीय

राष्ट्रीय सुरक्षा नीति


हाल ही में किस देश ने अपनी पहली राष्ट्रीय सुरक्षा नीति शुरू की है?

A
बांग्लादेश
B
भूटान
C
पाकिस्तान
D
नेपाल
Right ans is C

Explanation :

14 जनवरी को पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने अपने देश की पहली नेशनल सिक्योरिटी पॉलिसी पेश की। इस पॉलिसी में भारत के साथ “अगले 100 वर्षों तक” शांति बनाए रखने की बात कही गई है।

समसामयिकी प्रश्न राष्ट्रीय

हेली हब


हाल ही में भारत में पहला हेली हब किस शहर में स्थापित किया जाएगा?

A
दिल्ली
B
गुरुग्राम
C
नोएडा
D
मुंबई
Right ans is B

Explanation :

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गुरुग्राम में एक हेली-हब स्थापित किया जाएगा और यह अन्य सेवाओं के साथ हैंगर और मरम्मत की सुविधाएं भी प्रदान करेगा। चौटाला ने कहा कि हेली-हब देश में अपनी तरह का पहला हब होगा जहां हेलीकॉप्टरों के लिए एक ही स्थान पर सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।एक बयान के अनुसार, चौटाला यहां अपने कार्यालय में नागरिक उड्डयन और ‘टाउन एंड कंट्री प्लानिंग’ जैसे विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

समसामयिकी प्रश्न राष्ट्रीय

लेमन फेस्टिवल


निम्न में से किस राज्य में 18वां कचाई लेमन फेस्टिवल शुरू हुआ है जो नींबू फल को बढ़ावा देने और नींबू किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए हर साल कचाई लेमन फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है?

A
असम
B
मेघालय
C
मणिपुर
D
मिजोरम
Right ans is C

Explanation :

दो दिवसीय कचाई लेमन फेस्टिवल (Kachai Lemon Festival) का 18वां संस्करण मणिपुर में उखरूल जिले के कछाई गांव के स्थानीय मैदान में शुरू हुआ। इस अनोखे प्रकार के नींबू फल को बढ़ावा देने और नींबू किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए हर साल कचाई लेमन फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है। इस साल इस फेस्टिवल में कुल मिलाकर 260 स्टॉल लगाए गए हैं, जिसमें इस साल नींबू की भरपूर फसल का प्रदर्शन किया गया है। इस वर्ष महोत्सव का आयोजन 'सुरक्षित पर्यावरण और ग्रामीण परिवर्तन के लिए जैविक कचाई नींबू' विषय के तहत किया जा रहा है।

समसामयिकी प्रश्न राष्ट्रीय

सशस्त्र बल


सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस किस दिन मनाया गया है?

A
11 जनवरी
B
12 जनवरी
C
13 जनवरी
D
14 जनवरी
Right ans is D

Explanation :

यह दिवस दिनांक 14 जनवरी, 1953 को सेवानिवृत्त हुए भारतीय सशस्त्र बलों के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ फील्ड मार्शल 'केएम करियप्पा ओबीई (KM Cariappa OBE)' द्वारा प्रदान की गई सेवाओं के सम्मान और मान्यता का प्रतीक है।

समसामयिकी प्रश्न राष्ट्रीय

​महाकाली नदी


महाकाली नदी बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. इसे उत्तराखंड में शारदा नदी या काली गंगा के नाम से भी जाना जाता है।
  2. यह उत्तर प्रदेश में यमुना नदी में मिलती है, जो गंगा की एक सहायक नदी है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं-

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2
Right ans is A

Explanation :

महाकाली नदी पर पुल बनाने की योजना को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दे गई है। यह पुल निर्माण के साथ-साथ से भारत और नेपाल के रिश्तों को भी मजबूत करेगा। तीन वर्ष में पुल बनकर तैयार हो जाएगा। इससे दोनों देशों के बीच संबंध मज़बूत होंगे। भारत और नेपाल मित्रता एवं सहयोग के अनूठे संबंध साझा करते हैं। पुल के निर्माण से उत्तराखंड के धारचूला और नेपाल के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को मदद मिलेगी।

समसामयिकी प्रश्न राष्ट्रीय

​राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कार


राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कार के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. हाल ही में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री ने राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कार 2021 का 5 संस्करण प्रस्तुत किया है।
  2. यह भी घोषणा की गई है कि स्टार्टअप संस्कृति को देश के दूर-दराज के क्षेत्रों में ले जाने के लिये 16 जनवरी (स्टार्टअप इंडिया इनिशिएटिव 2016 में इसी दिन शुरू किया गया था) को राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं-

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2
Right ans is B

Explanation :

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण एवं कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि "स्टार्टअप इंडिया लाखों सपनों को साकार करने के बारे में है"I उन्होंने राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कार 2021 प्रदान करते हुए कहा कि स्टार्टअप मिशन आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी भारत का प्रतीक है।

गोयल ने कहा कि "चाहे चेन्नई के एक मछुआरे का बेटा हो या कश्मीर के एक शिकार वाले की बेटी, वे सभी अपने परिवारों और अपने लोगों के लिए समृद्धि लाना चाहते हैं, और इसलिए कुछ बड़ा और साहसी सोच रहे हैं"।

समसामयिकी प्रश्न राष्ट्रीय

24वें राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सम्मेलन


24वें ई-गवर्नेंस राष्ट्रीय सम्मेलन के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. यह सम्मेलन ई-गवर्नेंस को बढ़ावा देने के लिये कुछ नवीनतम तकनीकों पर आधारित विचारों के रचनात्मक आदान-प्रदान के लिये एक मंच प्रदान करता है।
  2. दो दिवसीय सम्मेलन में आयोजित सत्रों के दौरान गहन विचार-विमर्श के बाद ई-गवर्नेंस समापन में ‘हैदराबाद घोषणा’ (Hyderabad Declaration) को स्वीकार किया गया।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं-

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2
Right ans is C

Explanation :

24वें राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सम्मेलन (National e– Governance Conference) का आयोजन प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (DARPG), तेलंगाना राज्य सरकार और इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा 7-8 जनवरी, 2022 को किया गया। यह सम्मेलन हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, माधापुर में आयोजित किया गया। इस सम्मेलन का आयोजन “India’s Techade: Digital Governance in a Post Pandemic World” थीम के तहत किया गया।

समसामयिकी प्रश्न सार-संक्षेप

हर्षाली मल्होत्रा को ‘भारत रत्न डॉ अंबेडकर पुरस्कार 2022’


हर्षाली मल्होत्रा को प्रतिष्ठित भारत रत्न डॉ अंबेडकर पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया है। उन्होंने किस फिल्म में शाहिदा (मुन्नी के नाम से भी जानी जाने वाली) की भूमिका निभाई थी?

A
बजरंगी भाईजान
B
मुल्क
C
सुल्तान
D
टाइगर जिंदा है
Right ans is A

समसामयिकी प्रश्न खेल

भरत अरुण आईपीएल फ्रेंचाइजी के गेंदबाजी कोच नियुक्त


जनवरी 2022 में भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण को किस आईपीएल फ्रेंचाइजी का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है?

A
राजस्थान रॉयल्स
B
चेन्नई सुपर किंग
C
पंजाब किंग्स
D
कोलकाता नाइट राइडर्स
Right ans is D

समसामयिकी प्रश्न पर्यावरण

भौगोलिक क्षेत्र के प्रतिशत के रूप में वन आवरण में राज्य शीर्ष


केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय द्वारा जारी द्विवार्षिक भारत वन स्थिति रिपोर्ट-2021’ (India State of Forest Report-2021) के अनुसार अपने कुल भौगोलिक क्षेत्र के प्रतिशत के रूप में वन आवरण के मामले में कौन सा राज्य शीर्ष स्थान पर है?

A
मध्य प्रदेश
B
उत्तर प्रदेश
C
मिजोरम
D
उत्तराखंड
Right ans is C

दैनिक समसामयिकी

पुराने करंट अफेयर्स देखने के लिए, कृपया नीचे तिथि चुनें