सामयिक - 20 May 2022

सामयिक खबरें सूचकांक एवं रिपोर्ट

फोर्ब्स ग्लोबल 2000 लिस्ट- 2022


मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने दुनिया भर की सार्वजनिक कंपनियों की वर्ष 2022 की 'फोर्ब्स ग्लोबल 2000 लिस्ट- 2022' (Forbes Global 2000 list- 2022) में शीर्ष भारतीय कम्पनी होने का गौरव हासिल किया है।

(Image Source: https://www.forbes.com/)

महत्वपूर्ण तथ्य: मई 2022 में जारी फोर्ब्स की नवीनतम ‘ग्लोबल 2000’ सूची में मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड दो पायदान चढ़कर 53वें स्थान पर पहुंच गई है।

  • 'फोर्ब्स ग्लोबल 2000' चार मानकों पर दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों को रैंक करता है- बिक्री (sales), लाभ (profits), परिसंपत्ति (assets) और बाजार मूल्य (market value)।
  • इस सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष भारतीय कंपनी है, इसके बाद भारतीय स्टेट बैंक 105वें, एचडीएफसी बैंक 153वें और आईसीआईसीआई बैंक 204वें स्थान पर है।
  • सूची में अन्य शीर्ष 10 भारतीय कंपनियों में सरकारी स्वामित्व वाली तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) 228वें, एचडीएफसी लिमिटेड 268वें, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन 357वें, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (TCS) 384वें, टाटा स्टील नंबर 407वें और एक्सिस बैंक नंबर 431वें स्थान पर है।

विश्व की शीर्ष 5 कंपनियां: बर्कशायर हैथवे (यूएसए) फोर्ब्स ग्लोबल 2000 सूची में पहले स्थान पर है। इसके बाद चीन का औद्योगिक और वाणिज्यिक बैंक दूसरे स्थान, सऊदी अरब की सऊदी अरामको तीसरे स्थान, अमेरिका की जेपी मॉर्गन चेस चौथे स्थान और चाइना कंस्ट्रक्शन बैंक पांचवें स्थान पर है।

  • फोर्ब्स वर्ष 2003 से 'ग्लोबल 2000' सूची प्रकाशित कर रहा है।

सामयिक खबरें योजना एवं कार्यक्रम

'शोध चक्र' पहल


शोध कार्य में शोधार्थियों और पर्यवेक्षकों की मदद करने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने 10 मई, 2022 को सूचना और पुस्तकालय नेटवर्क (Information and Library Network: INFLIBNET) केंद्र के सहयोग से 'शोध चक्र' (Shodh Chakra) पहल का शुभारंभ किया है।

(Image Source: https://twitter.com/ugc_india/)

महत्वपूर्ण तथ्य: शोध चक्र ’प्लेटफॉर्म का उद्देश्य शोधार्थियों को आवश्यकता पड़ने पर शोध कार्य को जमा करने, व्यवस्थित करने, संग्रहीत करने और उद्धृत करने (cite) की सुविधा प्रदान करना है।

  • 'शोध चक्र' को गांधीनगर स्थित सूचना एवं पुस्तकालय नेटवर्क केंद्र (INFLIBNET) ने विकसित किया है, जो यूजीसी का स्वायत्त अंतर-विश्वविद्यालय केंद्र है।

'शोध चक्र' प्लेटफॉर्म की विशेषताएं: शोधार्थियों के लिए संसाधन उपलब्ध कराना, गाइड और शोधार्थियों के बीच संवाद की सुविधा उपलब्ध कराना, शोध कार्य प्रगति पर नजर रखना, प्रशासनिक निगरानी गतिविधियाँ, और भारत में चल रहे शोध क्षेत्रों पर आँकड़े प्रदान करना।

  • यह प्रणाली प्रोफाइल प्रबंधन, रिसर्च टूल्स (research tools) और अन्य सुविधाएं भी प्रदान करेगी।
  • इस पर शोध सामग्री की समीक्षा करने से लेकर शोध पत्र (थीसिस) प्रस्तुत करने तक सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं।
  • शोधकर्ता आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से लॉगिन करके 'शोध चक्र' की सुविधाओं का उपयोग कर सकेंगे।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी): इसका औपचारिक उद्घाटन 28 दिसंबर, 1953 को तत्कालीन शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद द्वारा किया गया था।

  • देश में विश्वविद्यालयी शिक्षा के मानकों का समन्वय करने, निर्धारण करने तथा रखरखाव करने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को औपचारिक रूप से नवंबर 1956 में संसद के एक अधिनियम के माध्यम से भारत सरकार के एक सांविधिक निकाय के रूप में स्थापित किया गया था।
  • प्रो. एम. जगदीश कुमार यूजीसी के अध्यक्ष हैं।

सामयिक खबरें राष्ट्रीय

राज्य स्तरीय न्यायिक अवसंरचना विकास प्राधिकरण


केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने 30 अप्रैल, 2022 को कहा कि देश के न्यायिक ढांचे को मजबूत करने के लिए ‘राज्य स्तर पर न्यायिक अवसंरचना विकास प्राधिकरण’ (State level Judicial Infrastructure Development Authority) का गठन किया जाएगा।

महत्वपूर्ण तथ्य: 30 अप्रैल को नई दिल्ली में राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के संयुक्त सम्मेलन के दौरान इस संबंध में प्रस्ताव पारित किया गया है।

  • राज्य स्तर पर मुख्यमंत्रियों और मुख्य न्यायाधीशों या उनके नामितों की भागीदारी से इस निकाय की स्थापना की जाएगी।
  • भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना ने कहा है कि न्यायिक अवसंरचना की कमी न्याय देने में देरी के मुख्य कारणों में से एक है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष से अधिक समय से लंबित मामलों का निपटारा सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी उपाए किए जाएंगे।
  • न्यायपालिका के लिए बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए केंद्र प्रायोजित योजना को 9,000 करोड़ रुपए के बजटीय परिव्यय के साथ वर्ष 2025-26 तक विस्तारित किया गया है, जिसमें केंद्र की 5,307 करोड़ की हिस्सेदारी है।
  • केंद्र सरकार राज्य सरकारों / केंद्र-शासित प्रदेशों को निर्धारित फंड साझेदारी प्रारूप में वित्तीय सहायता प्रदान करके जिला और अधीनस्थ न्यायालयों में बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए वर्ष 1993-94 से एक केंद्र प्रायोजित योजना का क्रियान्वयन कर रही है

पीआईबी न्यूज आर्थिक

कोयला गैसीकरण


6 मई, 2022 को 'कोयला गैसीकरण' पर आयोजित निवेशक सम्मेलन के दौरान कोयला मंत्रालय ने कोयला गैसीकरण (coal gasification) को प्रोत्साहन देने के लिए राजस्व साझाकरण में 50% रियायत को स्वीकृति दी है।

महत्वपूर्ण तथ्य: कोल इंडिया और फिक्की द्वारा 6 मई को मुंबई में 'कोयला गैसीकरण - आगे की राह' विषय पर निवेशक सम्मेलन का आयोजन किया गया।

  • इस निवेशक सम्मेलन सह कार्यशाला का उद्देश्य कोयला गैसीकरण परियोजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन को प्रोत्साहित करना और इस क्षेत्र में कारोबारी सुगमता सुनिश्चित करना था।
  • भारत में 307 बिलियन टन तापीय कोयले का भंडार है और उत्पादित कोयले का लगभग 80% ताप विद्युत संयंत्रों में उपयोग किया जाता है।
  • पर्यावरण संबंधी चिंताओं को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने 2030 तक 100 मीट्रिक टन कोयला गैसीकरण के लिए एक मिशन दस्तावेज तैयार किया है।
  • कोयले के दहन की तुलना में 'कोयला गैसीकरण' को स्वच्छ विकल्प माना जाता है।

कोयला गैसीकरण: यह कोयले को संश्लेषण गैस [जिसे सिनगैस (syngas) भी कहा जाता है) में परिवर्तित करने की प्रक्रिया है, जो हाइड्रोजन (H2), कार्बन मोनोऑक्साइड (CO) और कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) का मिश्रण है।

  • सिनगैस का उपयोग विभिन्न प्रकार के अनुप्रयोगों में किया जा सकता है जैसे कि बिजली का उत्पादन और रासायनिक उत्पाद बनाना, जैसे कि उर्वरक।

सामयिक सामान्य ज्ञान

 किसने 8 मई को भारत की तीसरी सबसे बड़ी तेल शोधन और ईंधन विपणन कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में पदभार संभाल लिया है? -- पुष्प कुमार जोशी
 2 मई को किन देशों ने वन परिदृश्य बहाली (Forest Landscape Restoration) पर आशय की संयुक्त घोषणा पर हस्ताक्षर किए हैं? -- भारत और जर्मनी
 4 मई को महाराष्ट्र को सात विकेट से हराकर किसने घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट 'बीसीसीआई महिला सीनियर टी-20 ट्रॉफी 2021-22' अपने नाम की? -- रेलवे
 अरुणाचल प्रदेश के पापुमपारे जिले के किमिन में 'सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर बायो-रिसोर्सेज एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट' के इस वैज्ञानिक को 'दर्दनाक मधुमेह न्यूरोपैथी के इलाज के लिए पॉलीहर्बल फॉर्मूलेशन' और 'संकर कपास पैच और इसके निर्माण के लिए एक विधि' विकसित करने के लिए दो भारतीय पेटेंट प्रदान किए गए हैं। -- डॉ. संजीव कलिता
 भारतीय सशस्त्र सेनाओं के सर्वोच्च कमांडर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 10 मई को नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में आयोजित रक्षा अलंकरण समारोह (चरण -1) के दौरान भारत के सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे को असाधारण क्रम की उनकी विशिष्ट सेवा के लिए इस पदक से सम्मानित किया। -- परम विशिष्ट सेवा पदक (PVSM)
 पूर्वोत्तर क्षेत्र की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय ने आजादी का अमृत महोत्सव के एक हिस्से के रूप में 28 अप्रैल से 4 मई, 2022 तक सभी आठ पूर्वोत्तर के राज्यों में किस महोत्सव का आयोजन किया?  -- नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल 2022 (North East Festival 2022)

समसामयिकी प्रश्न अंतरराष्ट्रीय

सरमत इंटरकांटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल 'आरएस-28'


हाल में किस देश ने 'सरमत इंटरकांटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल' (Sarmat intercontinental ballistic missile) 'आरएस-28' (RS-28) के सफलतापूर्वक परीक्षण की घोषणा की?

A
रूस
B
उत्तर कोरिया
C
इजराइल
D
यूक्रेन
Right ans is A

समसामयिकी प्रश्न खेल

विजडन अल्मनैक 'वर्ष 2022 के पांच सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर’


विजडन अल्मनैक (Wisden Almanack) द्वारा 2022 के लिए 'वर्ष के पांच सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों' में निम्न में से किसे शामिल नहीं किया गया है?

A
रोहित शर्मा
B
जसप्रीत बुमराह
C
ओली रॉबिन्सन
D
स्टीव स्मिथ
Right ans is D

समसामयिकी प्रश्न राष्ट्रीय

विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2022


रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (RSF) द्वारा जारी 'विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2022' (World Press Freedom Index 2022) में भारत 150वें स्थान पर है। विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2022 में कौन सा देश पहले स्थान पर है?

A
फिनलैंड
B
स्वीडन
C
नॉर्वे
D
न्यूजीलैंड
Right ans is C

दैनिक समसामयिकी

पुराने करंट अफेयर्स देखने के लिए, कृपया नीचे तिथि चुनें