क्रॉनिकल दैनिक समसामयिकी

सामयिक सामान्य ज्ञान

 नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (NDRF) का महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है?  -- पीयूष आनंद
 भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने अडानी पॉवर लिमिटेड द्वारा किस कंपनी के 100 प्रतिशत अधिग्रहण को मंजूरी दी है? -- लैंको अमरकंटक पॉवर लिमिटेड
 आम चुनाव 2024 की रिपोर्टिंग करने वाले मीडियाकर्मियों के लिए समग्र सुविधा पोर्टल के रूप में विभिन्न विशेषताओं से लैस एक माइक्रोसाइट की शुरुआत किसने की है? -- पत्र सूचना कार्यालय
 दूसरी जी20 रोजगार कार्य समूह (EWG) की बैठक कहां आयोजित की गई? -- ब्राजील की राजधानी ब्राज़ीलिया में
 मॉर्गन स्टेनली ने औद्योगिक और पूंजीगत व्यय गतिविधि में निरंतर वृद्धि के कारण, वित्त वर्ष 2025 में भारत की जीडीपी दर को बढ़ाकर कितना प्रतिशत कर दिया है? -- 6.8%
 मानव विकास संस्थान और अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन द्वारा 26 मार्च, 2024 को जारी ‘भारत रोजगार रिपोर्ट 2024’ के अनुसार भारत में काम की तलाश में लगे कुल बेरोजगारों में कितने प्रतिशत युवा हैं? -- 83%
 23-27 मार्च, 2024 तक अंतर-संसदीय संघ (IPU) की 148वीं सभा कहां आयोजित की गई? -- स्विट्जरलैंड के जिनेवा में
 बॉक्सिंग सब जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप का टाइटल किसने जीता? -- हरियाणा
 भारतीय मूल के किस प्रख्यात गणितज्ञ का 26 मार्च, 2024 को निधन हो गया -- डॉ. टी. एन. सुब्रमण्यम
 रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन के अध्यक्ष श्रीमत स्वामी स्मरणानंद महाराज का निधन कब हो गया? -- 26 मार्च, 2024
 गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) का महानिदेशक किसे नियुक्त किया है? -- सदानंद वसंत
 रूस का कौन-सा स्पेसक्राफ्ट 26 मार्च, 2024 को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचा? -- सोयुज MS-25
 सार्वजनिक क्षेत्र की कौन-सी बीमा कंपनी विश्व स्तर पर सबसे मजबूत बीमा ब्रांड-2024 के तौर पर उभरी है? -- भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)
 एस एंड पी ग्लोबल रेटिंग्स ने 26 मार्च, 2024 को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत की वृद्धि दर का अनुमान बढ़ाकर कितना प्रतिशत कर दिया? -- 6.8 प्रतिशत
 किस संस्था/ प्राधिकरण ने 26 मार्च, 2024 को 'मशीन-टू-मशीन (MtoM) संचार के लिए एंबेडेड सिम के उपयोग' पर अपनी सिफारिशें जारी की हैं? -- भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI)