क्रॉनिकल दैनिक समसामयिकी

सामयिक सामान्य ज्ञान

 बॉक्सिंग सब जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप का टाइटल किसने जीता? -- हरियाणा
 भारतीय मूल के किस प्रख्यात गणितज्ञ का 26 मार्च, 2024 को निधन हो गया -- डॉ. टी. एन. सुब्रमण्यम
 रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन के अध्यक्ष श्रीमत स्वामी स्मरणानंद महाराज का निधन कब हो गया? -- 26 मार्च, 2024
 गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) का महानिदेशक किसे नियुक्त किया है? -- सदानंद वसंत
 रूस का कौन-सा स्पेसक्राफ्ट 26 मार्च, 2024 को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचा? -- सोयुज MS-25
 सार्वजनिक क्षेत्र की कौन-सी बीमा कंपनी विश्व स्तर पर सबसे मजबूत बीमा ब्रांड-2024 के तौर पर उभरी है? -- भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)
 एस एंड पी ग्लोबल रेटिंग्स ने 26 मार्च, 2024 को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत की वृद्धि दर का अनुमान बढ़ाकर कितना प्रतिशत कर दिया? -- 6.8 प्रतिशत
 किस संस्था/ प्राधिकरण ने 26 मार्च, 2024 को 'मशीन-टू-मशीन (MtoM) संचार के लिए एंबेडेड सिम के उपयोग' पर अपनी सिफारिशें जारी की हैं? -- भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI)
 टेबल टेनिस टूर्नामेंट में किस भारतीय खिलाड़ी ने लेबनान में डब्ल्यूटीटी फीडर बेरूत-2, 2024 में महिला सिंगल्स का खिताब जीता? -- श्रीजा अकुला
 भारतीय डेयरीब्रांड अमूल किस देश में अपने उत्पाद का निर्माण करके अपना पहला अंतरराष्ट्रीय परिचालन शुरू करेगा? -- संयुक्त राज्य अमेरिका
  किस बैंक ने नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC)- सक्षम RuPay स्मार्ट कुंजी शृंखला - "फ्लैश पे" लॉन्च करने की घोषणा की? -- फेडरल बैंक
 कौन से ब्रिटिश खोजकर्तापृथ्वी के सबसे दूरस्थ स्थान निमो तक पहुंचने वाले पहले व्यक्ति बन गए हैं? -- क्रिस ब्राउन
 स्वदेशी दवा निर्माता कंपनी भारत बॉयोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड ने तपेदिक (TB) के किस टीके का वयस्कों पर चिकित्सीय परीक्षण शुरु कर दिया है? -- एमटीबी वैक
 विदेश मंत्री डॉक्टर सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने 25 मार्च, 2024 को किस देश के प्रधानमंत्री ली सिन लूंग के साथ हिन्द-प्रशांत और पश्चिम-एशिया पर चर्चा की? -- सिंगापुर
 मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ के नेतृत्व में सुप्रीम कोर्ट ने किस पक्षी के समक्ष गंभीर खतरे से निपटने के लिये एक विशेषज्ञ समिति नियुक्त की है? -- ग्रेट इंडियन बस्टर्ड
  भारतीय नौसेना ने 23 मार्च, 2024 को किस ऑपरेशन के अंतर्गत चल रहे समुद्री सुरक्षा अभियानों के 100 दिन पूरे किये? -- ऑपरेशन संकल्प
  चंद्रयान-3 के सॉफ्ट लैंडिंग स्थल ‘शिव शक्ति’ को हाल ही में किस अंतरराष्ट्रीय संस्था द्वारा मान्यता दी गई? -- अंतरराष्ट्रीय खगोलीय संघ (IAU)