- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- प्रमुख नहर एवं बांध
स्वेज नहर के दोनों सिरो पर स्थित पत्तन युग्म है
पोर्ट सईद तथा स्वेज,
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
किस अंतर्राष्ट्रीय जलमार्ग का प्रचालन जलपाश पद्यति द्वारा नहीं किया जाता है?
स्वेज नहर ,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
कील नहर जिन्हें जोड़ती है, वे हैं
उत्तरी सागर को बाल्टिक सागर से ,
UPPCS (GIC)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2005
स्वेज नहर जोड़ती है
लाल सागर को भूमध्य सागर से ,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
पनामा नहर जोड़ती है
प्रशान्त महासागर एवं अन्ध महासागर को ,
43rd BPSC (Pre)
, 1993
भूमध्य सागर को लाल सागर से जोड़ती है।
स्वेज नहर,
UPPCS (Pre)
, 1992
सू नहर जोड़ती है
सुपीरियर और “यूरोन को,
UPPCS (Pre)
, 1991
संसार की सबसे बड़ी पोतवाहक नहर है
स्वेज नहर
भारत की पश्चिमी देशों से दूरी कम हो गई?
स्वेज नहर बनाने से