- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- दक्षिण भारत की नदियां
कावेरी नदी कौन-से राज्यों से होकर गुजरती है?
कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु,
42nd BPSC (Pre)
, 2016
किसको दक्षिण की गंगा कहा जाता है?
कावेरी को,
UPPCS (Pre)
, 2015
नर्मदा घाटी उदाहरण है
भ्रंश घाटी का,
MPPCS (Pre)
, 2014
दक्षिण भारत की नदियां प्रमुख रूप से कौन-सा अपवाह तंत्र रखती हैं?
वृक्षनुमा,
UPPCS (Pre)
, 2014
कौन-सी नदी ओडिशा में अपना डेल्टा बनाती है?
महानदी,
UPPCS (J) Pre.
, 2014
भारत की सबसे लम्बी प्रायद्वीपीय नदी है
गोदावरी,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
कौन-सी नदी भ्रंशघाटी से होकर प्रवाहित होती है?
ताप्ती,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
प्रायद्वीपीय भारत की नदियों में से कौन-सी सबसे लम्बी नदी है?
गोदावरी,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
नर्मदा घाटी किन पर्वत श्रृंखलाओं के बीच स्थित है?
सतपुड़ा और विंध्याचल,
UPPCS (Pre)
, 2012
MPPCS (Pre)
, 2014
कौन-सी एक नदी डेल्टा का निर्माण नहीं करती?
नर्मदा,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
कौन-सा जनपद नर्मदा बेसिन का भाग है?
राजनांदगांव,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
कावेरी नदी का उद्गम है
ब्रह्मगिरि पहाडि़यों में,
UPPCS (Mains)
, 2011
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
भारतीय नदियों में कौन एश्चुएरी बनाती है?
ताप्ती,
UPPCS (Pre)
, 2006
नर्मदा नदी का उद्गम कहां से होता है?
अमरकंटक,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
कौन-सी नदी एश्चुएरी नहीं बनाती है?
महानदी,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
भारत की नदियों के घाटों में किनमें जल का अभाव है?
साबरमती घाट; ताप्ती घाट,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
नर्मदा नदी पश्चिम की ओर बहती है, जबकि अधिकांश अन्य प्रायद्वीपीय बड़ी नदियां पूर्व की ओर बहती हैं। ऐसा क्यों है?
यह एक रेखीय विभ्रंश (रिफ्रट) घाटी में विस्तृत है,
44th BPSC (Pre)
, 2000
UPPCS (Mains)
, 2005
UPPCS (Pre)
, 2010
सोन, नर्मदा तथा महानदी निकलती है
अमरकंटक से,
44th BPSC (Pre)
, 2000
पश्चिम की ओर प्रवाहित होने वाली नदियां हैं
नर्मदा, ताप्ती,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
MPPCS (Pre)
, 2000
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
जो नदी शेष अन्य से भिन्न है, वह है
महानदी,
RAS/RTS (Pre)
, 1999