- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- राज्य एवं संघ राज्य क्षेत्र
मार्च, 2018 में भारत के किस राज्य में अपने राज्य-ध्वज का अनावरण किया?
कर्नाटक ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
भारतीय संविधान के 70वें संशोधन द्वारा भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में जिन दो केंद्रशासित प्रदेशों को भाग लेने का अधिकार दिया गया है, वे हैं
दिल्ली और पुडुचेरी,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
किस अधिनियम के अंतर्गत जम्मू-कश्मीर राज्य को संविधान के अधीन विशेष दर्जा प्राप्त है
इंडियन इंडिपेंडेंस एक्ट, 1947 (भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947) ,
UP ACF (Pre)
, 2017
संघीय क्षेत्रें को प्रतिनिधित्व प्राप्त है
संसद के दोनों सदनों में,
UPPCS (Mains)
, 2017
‘पीपुल्स वार ग्रुप’नामक आतंकवादी संगठन स्थित है
आंध्र प्रदेश में,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
भाषा के आधार पर राज्यों के गठन हेतु राज्य पुनर्गठन आयोग की स्थापना कब की गई थी?
29 दिसंबर, 1953 को,
UPPCS (Pre)
, 2016
संविधान के किस प्रावधान के अंतर्गत भारतीय संसद को नया राज्य बनाने का अधिकार है?
अनुच्छेद 2 ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
एक राज्य को संघ में सम्मिलित करने अथवा नए राज्यों की स्थापना करने की कार्यपालिका शक्ति किसे प्राप्त है?
संसद को,
UPPCS (Mains)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 1990
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
कौन संघ राज्य क्षेत्र नहीं है?
दमन और दीव ,
UPPCS (Mains)
, 2013
संविधान के प्रथम अनुच्छेद के अनुसार भारत है
राज्यों का संघ,
UPPCS (Pre)
, 2008
यदि भारतीय संघ में एक नए राज्य का सृजन किया जाना है, तो संविधान की किस अनुसूची का संशोधन करना आवश्यक होगा?
प्रथम अनुसूची ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
लोकसभा में केंद्र शासित प्रदेशों के लिए कितनी सीटें (स्थान) आरक्षित हैं?
13 सीटें ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
तेलंगाना राज्य बन जाने के बाद भारत के राज्यों की संख्या हो गई
भाषायी आधार पर भारत में सर्वप्रथम किस राज्य का गठन (निर्माण) किया गया?
आंध्र प्रदेश (1953 में),
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
UPPCS (Mains)
, 2009
किस राज्य की राजधानी का नाम स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद अभी तक नहीं बदला गया?
आंध्र प्रदेश ,
MPPCS (Pre)
, 2005
राज्य पुनर्गठन आयोग ने 1 नवंबर, 1956 को कितने राज्य तथा कितने संघ राज्य क्षेत्र बनाए?
14 राज्य एवं 6 संघ राज्य क्षेत्र,
MPPCS (Pre)
, 2004
कावेरी जल विवाद के अंतर्गत राज्य है
कर्नाटक - तमिलनाडु - पांडिचेरी – केरल ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
भारत में कितने राज्य एवं संघीय प्रदेश हैं?
वर्तमान में भारत में कुल 29 राज्य और 7 केंद्रशासित प्रदेश है,
UPPCS (Pre)
, 2002
सिक्किम भारत का 22वां राज्य बनाया गया था
35 वें संशोधन के अंतर्गत ,
38th BPSC (Pre)
, 1999
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
बिहार को काटकर एक पृथक वनांचल राज्य का बनना संभव है
संसद के प्रावधानों द्वारा संभव है,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
भारत में कितने संघ शासित प्रदेश हैं?
7,
MPPCS (Pre)
, 1996
भारत में संघ राज्यों का प्रशासन होता है
राष्ट्रपति द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 1995
‘उल्फा’उग्रवादी किस राज्य से संबंधित है?
असम,
UPPCS (Pre)
, 1993
भारत में, राज्य पुनर्गठन आयोग की संस्तुति के अनुसार, भाषा के आधार पर राज्यों का पुनर्गठन किस वर्ष किया गया?