जुलाई, 2022 में भारत सरकार के अनुसार भारत को 2022-2026 की अवधि के लिए अमूर्त सांस्कृतिक विरासत (Intangible Cultural Heritage) की सुरक्षा के लिए यूनेस्को की 2003 कन्वेंशन की अंतर सरकारी समिति के लिए चुना गया है।
|
भारत और अंतर-सरकारी समिति भारत ने इससे पूर्व यूनेस्को की 2003 कन्वेंशन की अंतर-सरकारी समिति के सदस्य के रूप में 2 कार्यकाल पूरे किए हैं।
|