SSC (संयुक्त स्नातक स्तरीय) 2021

इतिहास

  • नालंदा और विक्रमशिला विश्वविद्यालयों की स्थापना किस राजवंश के शासन-काल में हुई थी? - पाल
  • 21 अक्टूबर, 1943 को सुभाष चन्द्र बोस ने स्वतंत्र भारत की अंतरिम सरकार के गठन की घोषणा की - सिगापुर
  • मेसोपोटामिया के लोग किससे बनी तख्तियों पर लिखते थे? - चिकनी मिट्टी

भूगोल

  • किसे सामान्यतः ‘ओजोन छिद्र’ के रूप में संदर्भित किया जाता है? - समतामण्डल (Troposphere)
  • कौन-सा पर्वत धौलीगंगा नदी के निकट स्थित है? - नंदा देवी
  • किस वर्ष में भारत में क्षेत्रीय कार्यवाहियों और अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग के माध्यम से सभी आर्द्रभूमियों के संरक्षण और सही उपयोग को बढ़ावा देने के लिए रामसर सम्मेलन हुआ? - 1982

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

  • एक सामान्य वयस्क मानव शरीर में लगभग मैग्नीशियम होता है - 25 ग्राम
  • सही सुमेलित है- साइनाइड आयन - CN

अर्थशास्त्र

  • देना बैंक और विजया बैंक का विलय किस बैंक में किया गया है? - बैंक ऑफ बड़ौदा

राजव्यवस्था

  • किस वर्ष भारत में पहली बार नागरिकता अधिनियम पारित किया गया था? - 1955
  • भारत के संविधान में किस संशोधन ने भारत के वर्णन को एक ‘संप्रभु लोकतांत्रिक गणराज्य’ से ‘संप्रभु, समाजवादी धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य’ में बदल दिया और साथ ही ‘राष्ट्र की एकता’ शब्द को ‘राष्ट्र की एकता और अखण्डता में बदल दिया? - 42वें

समसामयिक

  • कौनसी दो टीम आईपीएल 2021 के पहले मैच में एक-दूसरे के खिलाफ खेली थी? - मुम्बई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
  • रबी विपणन सीजन 2021-22 के लिए आर्थिक मामलों की मंत्रिमण्डलीय समिति (CCEA) ने लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में उच्चतम वृद्धि की घोषणा की - लेन्टिन (मसूर की दाल)
  • किसने अपने पहले उपन्यास के लिए ‘क्रॉसवर्ड बुक अवार्ड 2020’ जीता था? - माधुरी विजय
  • 2011 की जनगणना के अनुसार, किस राज्य/केन्द्र-शासित प्रदेश में साक्षरता दर 90% से अधिक है? - मिजोरम
  • किसे अप्रैल 2021 में पहले छत्तीसगढ़ वीरनी पुरस्कार के लिए चुना गया था? - दुती चंद
  • फवाद मिर्जा एक भारतीय हैं? - घुड़सवार

विविध

  • दक्षिण एशियाई नेताओं ने वर्ष 1985 में पहले शिखर सम्मेलन में सार्क (SAARC) चार्टर पर हस्ताक्षर किए - ढाका
  • कौन ‘मिथ-मिथ्या डिकोडिग हिदू माईथोलॉजी’ पुस्तक के लेखक हैं? - देवदत्त पटनायक
  • किस भारतीय राज्य में आपको तिब्बती बौद्ध स्वर्ण मन्दिर मिलेगा? - कर्नाटक
  • भारत में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा ‘विस्तारित टीकाकरण कार्यक्रम’ (EPI) के रूप में किस वर्ष में टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया गया था? - 1978
  • कौन-सा ताल या आघात वाद्य नहीं है? - सरोद
  • योजना, जो कि पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय की एक पहल है, 115 भारतीय जिलों को उनकी बुनियादी जरूरतों जैसे कि पीने, खाना पकाने और अन्य घरेलू जरूरतों को पूरा करने में मदद हेतु पानी उपलब्ध कराने के लिए है - स्वजल