क्रिकेट

न्यूजीलैंड ने जीती पहली आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप

  • न्यूजीलैंड ने 23 जून, 2021 को भारत को फाइनल में हराकर पहले आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है।
  • न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 139 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट से जीत हासिल की। भारत ने पहली पारी और दूसरी पारी में क्रमशः 217 और 170 रन बनाए, जबकि न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 249 रन बनाए थे।
  • फाइनल मैच इंग्लैंड के साउथेम्प्टन में एजेस बाउल स्टेडियम (रोज बाउल स्टेडियम) में खेला गया बारिश के कारण नियमित 5 दिनों के स्थान पर मैच 6 दिन चला, मैच का आखिरी दिन 23 जून, 2021 को खेला गया।
  • न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को मैच में 7 विकेट लेने के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
  • विश्व टेस्ट चैंपियनशिप इनामी राशिः विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में विजेताटीम को टेस्ट गदा के साथ 16 लाख अमेरिकी डॉलर दिए गए। वहीं, उप-विजेता टीम को आठ लाख डॉलर की इनामी राशि दी गई।
  • विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले आयोजन में नौ टीमों ने लगभग दो साल के चक्र में टेस्ट क्रिकेट खेला है।

मई 2021 के आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ

  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 14 जून, 2021 को ‘मई 2021 के आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ’ (ICC Player of the Month for May 2021) पुरस्कार विजेताओं की घोषणा की।
  • बांग्लादेश के विकेटकीपर-बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ‘मई 2021 के लिए आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ’ (ICC Men's Player of the Month for May 2021) पुरस्कार जीता।
  • मुशफिकुर ने मई माह में श्रीलंका के खिलाफ एक टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैच खेले, जहां उन्होंने दूसरे एकदिवसीय मैच में 125 रनों की पारी खेलकर बांग्लादेश को श्रीलंका के खिलाफ अपनी पहली एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीयशृंखला जीतने में मदद की।
  • महिलाओं में स्कॉटलैंड की हरफनमौला खिलाड़ी कैथरीन ब्राइस (Kathryn Bryce) ‘मई 2021 के लिए आईसीसी वूमेंस प्लेयर ऑफ मंथ’ (ICC Women's Player of the Month for May 2021) अवॉर्ड के लिए चुनी गई।
  • कैथरीन स्कॉटलैंड की पहली पुरुष या महिला खिलाड़ी हैं, जिन्होंने हाल में जारी की गई आईसीसी प्लेयर रैंकिंग में बल्लेबाजी या गेंदबाजी सूची के शीर्ष 10 में जगह बनाई है।
  • कैथरीन ने मई माह में आयरलैंड के खिलाफ चार अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेले, जहां उन्होंने 96 रन बनाए और 4.76 की इकॉनमी रेट से 5 विकेट लिए।

आईसीसी हॉल ऑफ फेम

  • 10 जून, 2021 को आईसीसी ने हॉल ऑफ फेम की सूची जारी की है।
  • इस सूची में टीम इंडिया के महान क्रिकेटर वीनू मांकड़, श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगाकारा और जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान एंडी फ्रलावर समेत 10 दिग्गजों को शामिल किया गया है। अब तक आईसीसी हॉल ऑफ फेम में 103 खिलाडियों को शामिल किया जा चुका है।
  • वीनू मांकड़ ने भारत के लिए कुल 44 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 31.47 की औसत से कुल 2,109 रन बनाए और 32.32 की औसत से 162 विकेट भी चटकाए हैं। मांकड़ की गिनती भारत के महान हरफनमौला खिलाडियों में होती है।
  • पांच क्रिकेट युगों में से प्रत्येक में दो खिलाडि़यों को दुनिया के महानतम खिलाडि़यों की श्रेणी में शामिल किया गया है।
  • प्रारंभिक क्रिकेट युग (1918 से पूर्व) - दक्षिण अफ्रीका के ‘ऑब्रे फॉकनर’ और ऑस्ट्रेलिया के ‘मोंटी नोबल’
  • विश्व युद्ध के बीच का युग (1918-1945) - वेस्टइंडीज के ‘सर लेरी कॉन्सटेंटाइन’ और ऑस्ट्रेलिया के ‘स्टेन मैककैब’
  • युद्ध के बाद का क्रिकेट युग (1946-1970) - इंग्लैंड के ‘टेड डेक्सटर’ और भारत के ‘वीनू मांकड़’
  • एकदिवसीय युग (1971-1995) - वेस्टइंडीज के ‘डेसमंड हेन्स’ और इंग्लैंड के ‘बॉब विलिस’
  • आधुनिक क्रिकेट युग (1996-2016) - जिम्बाब्वे के ‘एंडी फ्रलावर’ और श्रीलंका के ‘कुमार संगाकारा’