फ़ाइनेंस

रूपे ऑन-द-गो

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने यस बैंक के साथ भागीदारी में संपर्क रहित भुगतान समाधान रूपे ऑन-द-गो लॉन्च किया है।

  • इसे 28 सितंबर, 2021 को ‘ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल 2021’ में फिनटेक इंफ्रास्ट्रक्चर पार्टनर, ‘नियोक्रेड’ (Neokred) और मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर ‘शेषासाई’ (Seshsaai) के सहयोग से लॉन्च किया गया।
  • रूपे ऑन-द-गो ग्राहकों को हर दिन पहनने वाले एक्सेसरीज (wearable accessories) से छोटे और बड़े मूल्य के लेनदेन करने की अनुमति देगा।
  • यस बैंक की स्थापना 2004 में हुई थी, इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है। यस बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ प्रशांत कुमार हैं।

ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल 2021

28 से 30 सितंबर, 2021 तक फिनटेक कन्वर्जेंस काउंसिल (FCC), पेमेंट्स काउंसिल ऑफ इंडिया (PCI), नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा आभासी माध्यम में ‘ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल 2021’ (Global Fintech Festival 2021) आयोजित किया गया।

विषय (Theme): ‘फिनटेकः एक वैश्विक डिजिटल अर्थव्यवस्था का सशक्तीकरण’ (FinTech: Empowering a Global Digital Economy)

उद्देश्यः विश्व स्तर पर फिनटेक (वित्त प्रौद्योगिकी) परिदृश्य के भीतर नवीनतम व्यवसाय, नीति, निवेश और प्रौद्योगिकी विकास की गहन समझ प्रदान करना।

कृत्रिम बुद्धिमता-आधारित वर्चुअल असिस्टेंट ‘मट्टू’

28 सितंबर, 2021 को मुथूट फाइनेंस ने ‘संवाद कृत्रिम बुद्धिमता प्रौद्योगिकी’ (Conversational AI technology) में अग्रणी Senseforth-ai के साथ साझेदारी में कृत्रिम बुद्धिमता-आधारित वर्चुअल असिस्टेंट ‘मट्टू’ (AI virtual assistant 'Mattu') लॉन्च किया है।

  • मुथूट फाइनेंस के ग्राहक एआई वर्चुअल असिस्टेंट के साथ अंग्रेजी और हिंदी दोनों में चैट या बात कर सकते हैं। यह वर्चुअल असिस्टेंट व्हाट्सएप पर भी उपलब्ध है।