पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी बैंक के यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक में विलय की मसौदा योजना

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 22 नवंबर, 2021 को पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी (PMC) बैंक के यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड (USFB) के साथ विलय के लिए एक मसौदा योजना सार्वजनिक की है।

  • USFB कंपनी अधिनियम, 2013 के तहत भारत में शामिल एक बैंकिंग कंपनी है और इसका पंजीकृत कार्यालय नई दिल्ली में है। USFB ने 1 नवंबर, 2021 से परिचालन शुरू किया।
  • विलय की मसौदा योजना के तहत USFB द्वारा जमा सहित पीएमसी बैंक की संपत्ति और देनदारियों के अधिग्रहण किया जाएगा।
  • USFB की स्थापना लगभग 1,100 करोड़ रुपए की पूंजी के साथ की गई है, जबकि एक लघु वित्त बैंक की स्थापना के लिए 200 करोड़ रुपए की नियामकीय आवश्यकता है।
  • मुंबई स्थित पीएमसी बैंक लिमिटेड, एक बहु-राज्यीय शहरी सहकारी बैंक है, जिसे धोखाधड़ी के कारण 23 सितंबर, 2019 से सभी समावेशी निर्देशों के तहत निगरानी में रखा गया था।

लघु संचिका