समझौते/संधि

आयुर्वेद शिक्षण और अनुसंधान संस्थान और गुजरात सरकार के बीच समझौता ज्ञापन

15 जुलाई 2021, को ‘आयुर्वेद शिक्षण और अनुसंधान संस्थान’ (Institute of Teaching and Research in Ayurveda- ITRA) और गुजरात सरकार के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

  • आयुष मंत्रालय के अधीन आयुर्वेद शिक्षण और अनुसंधान संस्थान जामनगर में स्थित है।
  • इस समझौता ज्ञापन के माध्यम से जामनगर में आयुर्वेद परिसर में कार्यरत सभी संस्थानों को ITRA के अंतर्गत लाया गया है।
  • ITRA आयुष मंत्रालय के तहत एकमात्र संस्थान है, जिसे ‘राष्ट्रीय महत्व के संस्थान’ का दर्जा दिया गया है।

इंस्टीटड्ढूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया और एसोसिएशन ऑफ चार्टर्ड सर्टिफाइड अकाउंटेंट्स, यूनाइटेड किंगडम के बीच समझौता

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 8 जुलाई, 2021 को 'इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया’ (Institute of Cost Accountants of India- ICoAl) और ‘एसोसिएशन ऑफ चार्टर्ड सर्टिफाइड अकाउंटेंट्स, यूनाइटेड किंगडम के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी है।

  • यह समझौता ज्ञापन दोनों संस्थानों के सदस्यों को परस्पर उच्चकोटि की प्रवेश सुविधा उपलब्ध कराएगा। इसके लिए सदस्यों को एक दूसरे व्यावसायिक निकायों से योग्यता हासिल करने की प्रक्रिया में अधिकतर विषयों की परीक्षा देने से छूट मिलेगी।
  • दोनों संस्थानों के सदस्यों को संयुक्त शोध और पेशेगत विकास गतिविधियों को जारी रखने में सहायता दी जाएगी।

इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडियाः इसकी स्थापना पहली बार 1944 में कंपनी अधिनियम के तहत एक पंजीकृत कंपनी के रूप में की गई थी, जिसका उद्देश्य कॉस्ट अकाउंटेंसी (Cost Accountancy) के पेशे को बढ़ावा देना, विनियमित करना और विकसित करना था।

  • 28 मई, 1959 को संस्थान की स्थापना संसद के एक विशेष अधिनियम अर्थात् कॉस्ट एंड वर्क्स अकाउंटेंट्स अधिनियम, 1959 द्वारा कॉस्ट एंड वर्क्स अकाउंटेंसी के पेशे के विनियमन के लिए एक सांविधिक पेशेवर निकाय के रूप में की गई थी।

पर्यटन मंत्रालय और यात्रा डॉट कॉम में समझौता

भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने भारत के आतिथ्य और पर्यटन उद्योग को मजबूत बनाने के लिए 2 जुलाई, 2021 को यात्रा डॉट कॉम (Yatra.com) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

  • समझौता ज्ञापन का प्राथमिक उद्देश्य उन आवासीय इकाइयों (accommodation units) को विस्तृत दृश्यता प्रदान करना है, जिन्होंने खुद को ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी (ओटीए) प्लेटफॉर्म पर ‘साथी’ (System for Assessment, Awareness & Training for the Hospitality Industry- SAATHI) पर स्वयं को प्रमाणित किया है।
  • समझौता ज्ञापन दोनों पक्षों को ‘निधि’ (National Integrated Databsae of Hospitality Industry- NIDHI) और ‘साथी’ पर पंजीकरण करने के लिए इकाइयों को प्रोत्साहित करने और कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए उचित सुरक्षा उपायों के साथ स्थानीय पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने को भी रेखांकित करता है।