दिल्ली सल्तनत

1

इक्ता व्यवस्था के संदर्भ में निम्न में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. सल्तनत काल के दौरान, पूरा साम्राज्य के भूमि कई विशाल और लघु टुकड़ों में विभाजित था, जिसे प्रशासनिक तथा राजस्व एकत्रण के उद्देश्य से ‘इक्ता’कहा जाता था।
  2. इक्ता को कुलीनों, अधिकारियों तथा सैनिकों को प्रदान किया जाता था तथा वे हस्तांतरणीय होते थे।
  3. इल्तुतमिश के शासन के दौरान तथा उसके बाद इक्ता अनुदान अनुवांशिक नहीं होते थे परंतु ग्यासुद्दीन तुगलक द्वारा इसे प्रकृति में अनुवांशिक बना दिया गया।

कूटः

A
1 तथा 2
B
1 तथा 3
C
2 तथा 3
D
उपर्युक्त सभी

2

दिल्ली सल्तनत के अंतर्गत निम्न में से कौन सा कर सेना से संबंधित नहीं था?

  1. ज़़कात
  2. जजिया
  3. खिराज
  4. खुम्स

कूटः

A
केवल 1 तथा 2
B
केवल 2 तथा 3
C
केवल 1, 2 तथा 3
D
केवल 1 तथा 4

3

मध्यकालीन भारत में ‘खुत’तथा मुकद्दम’का प्रयोग किस संदर्भ में किया जाता था?

A
राजा द्वारा फरमान जारी करने के लिए।
B
न्यायिक अधिकारियों के लिए।
C
सैनिक अधिकारियों के लिए।
D
गांव के मुखिया तथा जमींदारों के लिए।