संवैधानिक प्रावधान

  • अनुच्छेद 21(क) में शिक्षा के मौलिक अधिकार का प्रावधान जिसके अंतर्गत 6 वर्ष से 14 वर्ष की आयु के बच्चों को अनिवार्य शिक्षा।
  • अनुच्छेद-24 कारखानों में बच्चों के रोजगार पर निषेध
  • अनुच्छेद-30 (म) के अंतर्गत राज्य पर यह कर्त्तव्य अधिरोपित किया गया है कि वह अपनी नीति मजदूरों के स्वास्थ्य व बाल संरक्षण पर बनाए।

उच्चतम न्यायालय के निर्देश

  • 1996 में सुप्रीम कोर्ट ने बाल श्रम पुनर्वास कल्याण कोष की स्थापना का निर्देश दिया।
  • एम-सी- मेहता बनाम तमिलनाडु राज्यवाद में सुप्रीम कोर्ट ने बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण में सुधार के निर्देश दिए।
  • शीला वारसे-बनाम-सेक्रेटरी चिल्ड्रेंस एंड सोसाइटी एवं अन्य (1987) के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘यदि आज बच्चों का उचित वृद्धि, विकास नहीं होगा तो देश का भविष्य अंधकारयुक्त रहेगा’
  • राज बहादुर बनाम लीगल रिमेंब्रांसर (1953) के मामले में न्यायालय ने स्पष्ट किया है कि अनु- 23 में वर्णित शोषण शब्द में स्त्रियों व बच्चों का क्रय-विक्रय ही नहीं वरन् इसमें बच्चों का अनैतिक व्यापार भी शामिल है।