सतत विकास लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु निर्धारित बिंदु

  • पूरे विश्व से गरीबी के सभी रूपों की समाप्ति करना
  • भूख की समाप्ति, खाद्य सुरक्षा और बेहतर पोषण तथा टिकाऊ कृषि को बढ़ावा देना
  • सभी आयु के लोगों में स्वास्थ्य सुरक्षा और स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देना
  • वर्ष 2030 तक एड्स, तपेदिक, मलेरिया आदि का उन्मूलन तथा हेपेटाइटिस व जलजन्य, संक्रामक रोगों को नियंत्रण करना
  • समावेशी और न्याय संगत गुणवत्तायुक्त शिक्षा सुनिश्चित करने के साथ ही सभी को सीखने का अवसर प्रदान करना
  • लैंगिक समानता प्राप्त करने के साथ ही सभी महिलाओं का सशक्तीकरण
  • स्वच्छता एवं जल के सतत प्रबंधन की उपलब्धता सुनिश्चित करना
  • सतत, समावेशी, सतत आर्थिक विकास, पूर्ण और उत्पादक रोजगार तथा मर्यादित कार्य को बढ़ावा देना
  • लचीले बुनियादी ढांचे, समावेशी और सतत औद्योगिकरण तथा नवाचार को बढ़ावा देना।
  • देश के भीतर तथा विभिन्न देशों के बीच असमानता में कमी लाना
  • शहरों एवं मानव बस्तियों को समावेशी, सुरक्षित एवं सहनशील तथा सतत बनाना
  • स्थायी उपभोग और उत्पादन प्रणाली को सुनिश्चित करना
  • जलवायु परिवर्तन और उसके प्रभावों से निपटने के लिए तत्काल कार्रवाई करना
  • महासागर, समुद्र तथा सागरीय संसाधनों का संरक्षण और सतत उपयोग करना
  • सतत विकास के लिए शांतिपूर्ण और समावेशी समितियों को बढ़ावा देने के साथ ही सभी स्तरों पर इन्हें प्रभावी, जवाबदेही बनाना
  • सतत विकास के लिए वैश्विक भागीदारी को पुनर्जीवित करने के अतिरिक्त कार्यान्वयन के साधनों को मजबूत बनान