सौभाग्य योजना के तहत 8 राज्यों में 100% विधुतीकरण

केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, 8 राज्यों ने सौभाग्य योजना के तहत घरेलू विद्युतीकरण का 100% लक्ष्य हासिल की है। ये राज्य मध्य प्रदेश, त्रिपुरा, बिहार, जम्मू-कश्मीर, मिजोरम, सिक्किम, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल हैं। अब तक देश के कुल 15 राज्यों में 100% विद्युतीकरण हो चुका है।

  • पहले से ही 100% घरेलू विद्युतीकरण प्राप्त कर चुके राज्यों में प्रचार अभियान चलाया जा रहा है, ताकि किसी भी कारण से छूटे पारिवारिक इकाई सौभाग्या योजना के तहत बिजली कनेक्शन प्राप्त कर सकें।