भारतीय पोषण कृषि कोष (BPKK) जारी

बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के साथ महिला और बाल विकास मंत्रालय (डब्ल्यूसीडी) ने नई दिल्ली में 18 नवंबर, 2019 को भारतीय पोषन कृषि कोष (BPKK) का शुभारंभ किया। BPKK भारत के पोषण कृषि-जलवायु क्षेत्रों में उत्पादित होने वाले विविध फसलों का भंडार होगा।

  • हार्वर्ड चान स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ का भारत स्थित शोध केंद्र, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के साथ मिलकर भारत के विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में खान-पान की आदतों का एक दस्तावेज तैयार कर उसका मूल्याकंन करेगा। दोनों प्रयासों का उद्देश्य समाज के विविध क्षेत्रों को संगठित करना है।