नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA)

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधीन कार्यरत नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) नागरिक उड्डयन के लिए एक सरकारी नियामक निकाय है। यह विमानन दुर्घटनाओं एवं घटनाओं की जांच करता है तथा भारत के आंतरिक हवाई परिवहन सेवाओं के विनियमन, नागरिक वायु विनियमों, वायु सुरक्षा और वायु योग्यता मानकों के प्रवर्त्तन के लिए जिम्मेदार है। यह अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) के साथ सभी विनियामक कार्यों का समन्वय भी करता है।