ई-सीपीएमपी (इलेक्ट्रॉनिक कोयला परियोजना निगरानी पोर्टल)

केंद्रीय कोयला मंत्रालय ने 26 मार्च, 2015 को ई-सीपीएमपी (इलेक्ट्रॉनिक कोयला परियोजना निगरानी पोर्टल) लॉन्च किया। यह कोयले से संबंधित निवेश को आकर्षित करने वाली परियोजनाओं पर नजर रखने में सहायक है। इसे कोयला मंत्रालय से संबंधित परियोजनाओं के बुनियादी ढांचा निवेश को तेज लाने के लिए विकसित किया गया है। पोर्टल को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) द्वारा विकसित किया गया है।

  • इस प्रणाली को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह दक्षता, पारदर्शिता को बढ़ाकर निवेशकों का विश्वास बढ़ाएगी।
  • पोर्टल ने बी 2 जी (बिजनेस टू गवर्नमेंट), जी 2 जी (गवर्नमेंट टू गवर्नमेंट) और जी 2 बी (गवर्नमेंट टू बिजनेस) के बीच प्रक्रियाओं को स्वचालित करके मानवीय हस्तक्षेप को कम किया है।