फ़ॉरेस्ट इन्वेस्टमेंट प्रोग्राम

विश्व बैंक द्वारा संचालित फॉरेस्ट इन्वेस्मेंट प्रोग्राम (FIP) जलवायु निवेश कोष (FIP) के अंतर्गत 775 मिलियन डॉलर का एक कोष है, जो विकासशील देशों के वानिकी (Forestry) संबंधी क्षेत्रों में सीधे निवेश करता है। इसके अलावा यह विकासशील देशों को REDD कार्यक्रम से लाभ उठाने में प्रभावी रूप से सक्षम बनाता है। दूसरे शब्दों में, फॉरेस्ट इन्वेस्टमेंट प्रोग्राम उन क्षेत्रों पर अपना ध्यान केंद्रित करता है, जो विकासशील देशों को REDD+ कार्यक्रम से अपेक्षित लाभ प्राप्त करने में बाधा पहुंचाते हैं। FIP द्वारा प्रदत्त अनुदान अथवा कम ब्याज दर की राशि का उपयोग निर्धन देश अपने यहां ‘गरीबी उन्मूलन’ (Poverty Reduction), ‘न्यूनीकरण’ (Mitigation) व ‘प्रतिरोधक क्षमता’ (Resilience) बढ़ाने में मदद करते हैं। FIP कार्यक्रम अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिये निजी क्षेत्र की भागीदारी को भी प्रोत्साहित करता है। यह उन्हें रियायती दर पर वित्त की सुविधा देता है, यदि वे अपने नवचारी प्रोजेक्ट के द्वारा FIP के लक्ष्यों को पूरा करते हैं।

FIP द्वारा समर्थित कुछ प्रमुख क्षेत्र

  • सतत् वन प्रबंधन।
  • देशी जन और स्थानीय समुदाय की भागीदारी बढ़ाना।
  • वन निगरानी।
  • क्षमता निर्माण, संस्थागत और गवर्नेंस सुधार।
  • कृषि और खाद्य सुरक्षा।
  • वनीकरण (Afforestation) एवं पुनर्वनीकरण (Reforestation)।
  • कृषिवानिकी (Agroforestry)।