वैश्विक साइबर सुरक्षा सूचकांक

यह सूचकांक संयुक्त राष्ट्र की दूरसंचार एजेंसी ITU (अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ) द्वारा जारी किया जाता है। रिपोर्ट के अनुसार, सभी देशों में से लगभग आधे देशों में साइबर सुरक्षा रणनीति है और अन्य देशों से साइबर अपराध से बचाव के लिए एक राष्ट्रीय नीति बनाने की अपेक्षा करती है।

साइबर सुरक्षा सूचकांक पाँच स्तंभों के आधार पर देश की तत्परता मापता है-

  1. देश द्वारा किए गए कानूनी उपाय,
  2. शैक्षिक और अनुसंधान क्षमताओं,
  3. सूचना साझाकरण नेटवर्क में अंतरराष्ट्रीय सहयोग,
  4. साइबर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तकनीकी उपाय,
  5. साइबर सुरक्षा से निपटने में लगे संगठनात्मक संस्थान।

वर्ष 2019 में जारी साइबर सुरक्षा सूचकांक 2018 के अनुसार,भारत 175 देशों में 47वें स्थान पर था।