वैश्विक खाद्य नीति रिपोर्ट 2019

अंतरराष्ट्रीय खाद्य नीति अनुसंधान संस्थान (IFPRI) ने 27 अप्रैल 2019 को वैश्विक खाद्य नीति रिपोर्ट-2019 जारी की गयी। यह रिपोर्ट 2018 की प्रमुख खाद्य नीति के मुद्दों, विकास और निर्णयों की समीक्षा करती है और 2019 के लिए चुनौतियों और अवसरों पर विचार करती है।

  • इस रिपोर्ट में ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते खाद्य संकट के समाधान के लिए ग्रामीण पुनरोद्धार की तत्कालिकता पर प्रकाश डाला गया है। दुनिया की कुल आबादी में ग्रामीण आबादी का 45.3% है और दुनिया की कम से कम 70% आबादी बेहद गरीब है।
  • विश्व भर में वर्ष 2012 से 2017 के बीच कुपोषण के कारण बच्चों के शारीरिक विकास के मामले में 9 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी है, लेकिन इसके बावजूद ऐसे बच्चों की संख्या 15 करोड़ से अधिक है, जिनकी शारीरिक विकास मानक वृद्धि से कम है।
  • ग्रामीण आबादी तीव्र जनसंख्या वृद्धि दर अपर्याप्त रोजगार और उद्यम निर्माण, खराब बुनियादी ढांचा तथा खराब वित्तीय सेवाओं के कारण पीड़ित है।
  • विश्व के लगभग 50 प्रतिशत ग्रामीण युवाओं के पास कोई औपचारिक रोजगार नहीं है या तो वे अस्थायी रोजगार में है या फिर बेरोजगार हैं।
  • नव-प्रवर्तनशील और समग्र पुनरुद्धार किए बिना 2030 तक सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को प्राप्त करना काफी मुश्किल होगा।