समावेशिता और अभिगम्यता सूचकांक

इसे 2016 में FICCI, आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के सहयोग से सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा जारी किया गया था। यह विभिन्न प्रकार के संगठनों में पीडब्ल्यूडीएस की समावेशिता और पहुंच को मापता है। इसका उद्देश्य किसी संगठन में पीडब्ल्यूडी की समावेशिता और पहुंच की वर्तमान अवस्था का आंकलन करना है। सूचकांक दिव्यांग व्यक्तियों / कर्मचारियों की समावेशिता और पहुंच बढ़ाने एवं प्रगतिशील कदम उठाने के लिए मार्गदर्शक का कार्य करता है।

  • सूचकांक उन कानूनी दायित्वों का विकल्प नहीं है, जो राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय नियामक व्यवस्था के तहत मौजूद हैं।