भारतीय जीव/पशु कल्याण बोर्ड

भारतीय जीव/पशु कल्याण बोर्ड एक सांविधिक सलाहकार निकाय (Statutory Advisory body) है, जो देश में पशु कल्याण से संबंधित कानूनों के क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के साथ पशु कल्याण को बढ़ावा देता है। ‘पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960’ (PCA Act, 1960) के सेक्शन-4 के तहत 1962 में गठित भारतीय पशु कल्याण बोर्ड किसी देश की सरकार द्वारा स्थापित अपने तरह का अनोखा संगठन है। इसका मुख्यालय चेन्नई में है। भारतीय पशु कल्याण बोर्ड द्वारा निम्नलिखित कार्यक्रमों का कार्यान्वयन किया जा रहा है-

  • जीव कल्याण बोर्ड द्वारा चलाई जा रही स्कीम या कार्यक्रम पशुओं की देखभाल के लिये उनके आवास स्थल से संबंधित कार्यक्रम।
  • आवारा कुत्तों पर नियंत्रण लगाना तथा उन्हें रोग प्रतिरोधक टीके लगाना।
  • परेशानी में फंसे जानवरों के लिये एम्बुलेंस सेवा के प्रावधान की स्कीम।
  • प्राकृतिक आपदाओं तथा अप्रत्याशित परिस्थितियों के दौरान जानवरों को राहत प्रदान करने की योजना।