अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा मंच (आईईएफ़)

अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा मंच (आईईएफ) एक अंतर-सरकारी, गैर-लाभकारी अंतरराष्ट्रीय संगठन है, जिसे 1991 में स्थापित किया गया था। इस मंच का उद्देश्य अपने सदस्यों के बीच आम ऊर्जा हितों के संबंध में पारस्परिक समझ और जागरुकता को बढ़ावा देना है।

  • आईईएफ का मुख्यालय सऊदी अरब के रियाद में है।
  • आईईएफ अनौपचारिक, खुला, सूचित और निरंतर वैश्विक ऊर्जा संवाद का तटस्थ सुविधा प्रदान करता है।
  • वर्तमान में फोरम के 70 सदस्य देश आईईएफ चार्टर के हस्ताक्षरकर्ता हैं, जो अंतर-सरकारी व्यवस्था के माध्यम से वैश्विक ऊर्जा वार्ता की रूपरेखा को रेखांकित करते हैं। आईईएफ के सदस्य देशों का वैश्विक तेल और गैस आपूर्ति तथा मांग में 90 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है।