मिशन इन्द्रधानुष 2.0

दिसम्बर 2019 से मिशन इन्द्रधनुष 2.0 की शुरुआत केन्द्र सरकार द्वारा की गई। इस फ्लैगशिप योजना का उद्देश्य है दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण करना-

  • सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 को चार चरणों में चलाया जाएगा। प्रथम चरण दो दिसम्बर 2019, दूसरा चरण 6 जनवरी 2020 तीसरा चरण 3 फरवरी 2020, चौथा चरण 2 मार्च 2020 से चलेगा।
  • इस अभियान के तहत सरकार बच्चों के घर घर तक पहुंचेगी। इसके अलावा ईट भट्टे पर काम करने वाले लोग, दिहाड़ी मजदूर, घुंमतु जातियों के अलावा शहरी- झुग्गी झोपड़ी और जनजातीय क्षेत्रों मे भी इस अभियान को चलाया जाएगा।
  • नवजात शिशुओं और बच्चों में होने वाली जानलेवा बीमारियों जैसे पोलियो, खसरा-रूबेला, रोटा वायरस, डिप्थीरिया, टिटनेस, काली खांसी, टीबी, न्यूमोनिया, जापानी इंसेफ्लाईटिस से बचाव के लिएसंपूर्ण टीकाकरण बेहद जरूरी है।