वैश्विक उर्जा उत्पादन क्षमता का एक तिहाई अक्षय ऊर्जा सेः IRENA

इंटरनेशनल रिन्यूएबल्स एनर्जी एजेंसी (IRENA) के अनुसार, वैश्विक ऊर्जा उत्पादन क्षमता का एक तिहाई अक्षय ऊर्जा स्रोतों द्वारा बनाया जा रहा है। 2018 में नई क्षमता का 61% हिस्सा एशिया में निर्मित हुआ, जिसमें से अधिकांश का निर्माण चीन, भारत, जापान और कोरिया गणराज्य में हुआ।

भारतीय परिदृश्य

  • भारत की स्थापित अक्षय ऊर्जा क्षमता 74.79GW है एवं भारत दुनिया की सबसे बड़ी वैश्विक हरित ऊर्जा कार्यक्रम पर काम कर रहा है।
  • 2012 और 2040 के बीच देश की ऊर्जा मांग में 2.7-3.2 गुना वृद्धि होने की संभावना है। 31 मार्च, 2019 तक 99.93% लक्षित घरों को बिजली कनेक्शन प्रदान किया जा चुका है, इससे मांग में वृद्धि होने की संभावना है।