क्वांटम सुप्रीमेसी

24 अक्टूबर, 2019 को गूगल (Google), नासा (NASA) तथा ओक रिज नेशनल लेबोरेटरी (Oka Ridge National Laboratory) के शोधकर्ताओं के नेतृत्व में गठित वैज्ञानिकों की टीम ने अधिकारिक तौर पर क्वांटम सुप्रीमेसी (quantum supremacy) की तकनीक विकसित करने का दावा किया। गूगल के डेटा वैज्ञानिकों के अनुसार, जो गणना में सबसे शक्तिशाली कंप्यूटर द्वारा 10,000 साल में पूरे होंगे, उसी गणना को इस क्वांटम मशीन (quantum machine) द्वारा 3.5 मिनट से भी कम समय में पूरा किया जा सकता है। यह क्वांटम मशीन अगली पीढ़ी की क्रिप्टोग्राफी (cryptography) के लिए महत्वपूर्ण है।

क्वांटम तकनीक

इस तकनीक में ‘क्वांटम कंप्यूटर’ (quantum computer) की एक इकाई अर्थात ‘क्वांटम बिट’ (quantum bit) के लिए परमाणु पार्टिकल्स (atomic particles) का उपयोग किया जाता।

एक क्यूबिट (qubit) में पारंपरिक कंप्यूटर के प्रति बिट (bit) की तुलना में दोगुना अधिक जानकारी संग्रहित की जा सकती है। इस प्रकार यह ‘क्वांटम कंप्यूटर’ कंप्यूटर की संगणना (कंप्यूटिंग) करने की शक्ति को अतिरिक्त क्षमता प्रदान करता है। क्वांटम कंप्यूटर की संगणना क्षमता प्रत्येक क्यूबिट के साथ कई गुना बढ़ जाती है।

ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी

  • ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी एक ऐसी टेक्नोलॉजी है, जिसे वित्तीय कारोबार रिकॉर्ड करने के लिए प्रोग्राम किया गया है। यह एक डिजिटल प्रणाली है, जिसमें एक इंटरनेट टेक्नोलॉजी की अंतर्निहित मजबूती है; जो अपने नेटवर्क पर समान जानकारी के ब्लॉक को संग्रहित कर सकता है। यह जानकारी (डेटाबेस) को वितरित करने की क्षमता रखता है, अर्थात यह एक फैले हुए नेटवर्क की तरह कार्य करता है। डेटाबेस के सभी रिकॉर्ड एक कम्यूटर में स्टोर नहीं होते; बल्कि 1000 कम्प्यूटर्स या लाखों कम्प्यूटर्स में वितरित होते हैं। ब्लॉकचेन का हर एक कंप्यूटर हर एक रिकॉर्ड के पूरे इतिहास का वर्णन कर सकता है। यह डेटाबेस कूटलेखित (Database Encrypted) है और गोपनीय तरीके से दर्ज किया जाता है।
  • उपयोगः सूचना प्रौद्योगिकी और डाटा प्रबंधन में, सरकार और संगठनात्मक प्रशासन में, शिक्षा में, शेयर बाजार और कमोडिटीज में, सामाजिक नेटवर्क में, डिजिटल पहचान और प्रमाणीकरण में, मीडिया और बाजार में, ई-वोटिंग में।