जनजातीय सर्किट

सितम्बर 2018 को केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा छत्त्तीसगढ़ के गंगरेल में ‘जशपुर-माइनपत-कमलेशपुर-महेशपुर-कुरदार-सरोदादादर-गंगरेल-कोडागांव-नाथिया-नवागांव-जगदलपुर-चित्रकूट- तीर्थगढ़ः आदिवासी परिपथ विकास परियोजना’ (First Tribal Circuit Project under Swadesh Darshan Scheme) का उद्घाटन किया गया।

  • यह स्वदेश दर्शन योजना के तहत देश की दूसरी ऐसी परियोजना जिसका उद्घाटन किया। मणिपुर की राज्यपाल डॉ. नजमा ए. हेपतुल्ला 14 अगस्त, 2018 इंफाल में पर्यटन मंत्रालय की स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत पहल परियोजना "पूर्वोत्तर सर्किट विकासः इंफाल और र्खोगर्जोग" परियोजना का उद्घाटन की थी। परियोजना में दो स्थल- कांगला फोर्ट तथा र्खेगर्जोग को कवर किया गया है।
  • पर्यटन मंत्रालय ने फरवरी 2016 में 99.21 करोड़ रु. की लागत की इस परियोजना (आदिवासी परिपथ विकास परियोजना) को मंजूरी दी थी। इस योजना के दायरे में छत्त्तीसगढ़ के जशपुर, कुंकरी, माइनपत, कमलेशपुर, महेशपुर, कुरदार, सरोदादादर, गंगरेल, कोंडागांव, नाथिया नवागांव, जगदलपुर, चित्रकूट और तीर्थगढ़ शहर आते हैं।
  • स्वदेश दर्शन पर्यटन मंत्रालय की सबसे अहम् परियोजनाओं में से एक है जिसके तहत एक विषय पर आधारित पर्यटन परिपथों का एक योजनाबद्ध ढं़ग से विकास किया जाना है।
  • इसका उद्देश्य जनजातीय संस्कृति, कला, हस्तशिल्प को प्रदर्शित कर आजीविका और रोजगार के अवसरों को बढ़ाना है।
  • स्वदेश दर्शन योजना एक 100% केंद्र पोषित परियोजना है, जिसका उद्देश्य देश में थीम आधारित पर्यटन सर्किट विकसित करना है।

सुरजीत भल्ला समिति

मई, 2019 को सुरजीत भल्ला के नेतृत्व वाले उच्च-स्तरीय सलाहकार समूह ने केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपी। यह रिपोर्ट भारतीय निर्यात को बढ़ावा देने से सम्बंधित है।

  • इसने विभिन्न गैर-उद्योग विशिष्ट से संबंधित सिफारिशें दी, जिनमें एक व्यापक निर्यात रणनीति बनाना और टैरिफ संरचना का युक्तिकरण शामिल है।
  • इसने 2025 तक भारत के 1,000 अरब डॉलर से अधिक करने एवं वस्तु और सेवाओं के निर्यात को दोगुना करने के लिए रोड मैप की सिफारिश की है।
  • सितंबर 2018 में वाणिज्य मंत्रालय ने सुरजीत भल्ला की अध्यक्षता में एक 12 सदस्यीय उच्च-स्तरीय सलाहकार समूह का गठन किया था, ताकि चुनौतीपूर्ण विश्व परिदृश्य में वैश्विक वस्तुओं और सेवाओं के व्यापार में भारत के हिस्से और महत्व को बढ़ाने के तरीकों पर गौर किया जा सके।