विजय केलकर समिति

सरकार ने 2002 में विजय केलकर की अध्यक्षता में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों पर टास्क फोर्स का गठन किया। समिति उसी वर्ष अपनी सिफारिशों के साथ सामने आई। इसकी कुछ महत्वपूर्ण सिफारिशों में शामिल हैं:

  • प्रत्यक्ष कर का प्रशासन।
  • पैन कार्ड का सार्वभौमिकरण।
  • खोज और जब्ती मामलों के ब्लॉक मूल्यांकन को समाप्त कर दिया जाना चाहिए।
  • बैकलॉग / लंबित मामलों को साफ करने के लिए कर्मचारियों की आउटसोर्सिंग।
  • देश से बाहर जाते समय कर निकासी प्रमाणपत्र की आवश्यकता को समाप्त करना।
  • अधिक प्रशासनिक और वित्तीय शक्तियों के विकास के माध्यम से सीबीडीटी को सशक्त बनाना।