विश्व स्वास्थ्य संगठन की 13वां जनरल प्रोग्राम वर्क (2019-2023)

विश्व स्वास्थ्य संगठन की बेहतर आपातकालीन तैयारियों और बहुपक्षीय कार्रवाइयों के माध्यम से तीन बिलियन लोगों के स्वास्थ्य, जिसमें एक बिलियन लोगों को सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करने के लिए स्वयं को तैयार कर रहा है।

  • इन उद्देश्यों को प्राप्ति के लिए WHO ने कई प्रभावी संकेतकों से युक्त उच्च स्तरीय ढाँचा विकसित किया है। इनमें से दो महत्वपूर्ण संकेतक घरों में सुरक्षित पेयजल, सफाई तथा स्वच्छता तक सबकी पहुँच है।
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन के सात अन्य संकेतक, जो मुख्य रूप से आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं, बाल एवं मातृ मृत्यु दर तथा रोगाणुरोधी प्रतिरोध से जुड़े हुए हैं, उनमें जल, स्वच्छता तथा ऊर्जा विशेषकर HCF में सुधार की आवश्यकता होगी।
  • सतत् विकास और सतत् विकास लक्ष्यों के एजेंडा 2030 के परिपेक्ष्य में विकसित की गई WHO की वॉश रणनीति, 2025 है। WASH से तात्पर्य स्वास्थ्य, जलवायु परिवर्तन एवं पोषण तथा मानवाधिकार सिद्धांतों से संबंधित लक्ष्यों को SDGs के साथ लेकर चलना है।

स्वास्थ्य क्षेत्र के भागीदारः वैश्विक स्तर के भागीदार, जैसे कि ग्लोबल टास्क फोर्स ऑन कॉलरा कंट्रोल, ग्लोबल एक्शन प्लान, उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग (Neglected Tropical Disesaes-NTDs) नेटवर्क, संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण (Infection Prevention and Control-IPC) से संबंधित चिकित्सकों सहित संक्रमण नियंत्रण अफ्रीका नेटवर्क (ICAN) आदि।

बाह्य सहायता एजेंसियां: विश्व बैंक, जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फॉउंडेशन आदि।