अक्टूबर 2021 में लंदन स्थित इकोनॉमिस्ट इम्पैक्ट (Economist Impact) नामक संस्था द्वारा ‘वैश्विक खाद्य सुरक्षा सूचकांक (Global Food Security Index), 2021’ जारी किया गया।
मुख्य विशेषताएं: भारत ने पाकिस्तान (75वें स्थान), श्रीलंका (77वें स्थान), नेपाल (79वें स्थान) और बांग्लादेश (84वें स्थान) से बेहतर प्रदर्शन किया है।
|
नोटः यह सूचकांक कंसर्न वर्ल्डवाइड और वेल्ट हंगर हिल्फ द्वारा जारी वैश्विक भुखमरी सूचकांक 2021 से भिन्न है, जिसमें भारत 116 देशों में 101वें स्थान पर है। |