पीएम-वाणी योजना

मिनी रत्न (श्रेणी-I) के सार्वजनिक उद्यम ‘रेलटेल’ (RailTel) द्वारा 9 मई, 2022 को 'प्रधानमंत्री वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस' (पीएम-वाणी) योजना शुरू की गई।

महत्वपूर्ण तथ्य: यह योजना 22 राज्यों में 2,384 वाईफाई हॉटस्पॉट वाले 100 रेलवे स्टेशनों पर रेलटेल की सार्वजनिक वाईफाई सेवाओं तक पहुंच उपलब्ध कराए जाने की पहल है।

  • इस वाईफाई नेटवर्क को एक्सेस करने के लिए फिलहाल एंड्रॉयड आधारित मोबाइल एप्लिकेशन 'वाई-डॉट' (Wi-DOT) का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
  • इस मोबाइल एप्लिकेशन को सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (सी-डॉट) के समन्वय में विकसित किया गया है।
  • 'मोबाइल एप्लिकेशन' के माध्यम से वाईफाई तक पहुंचने की यह विधि रेलवायर सर्विस सेट आइडेंटिफायर (RailWire Service Set Identifier: SSID) के चयन के पारंपरिक तरीके के माध्यम से इन रेलवे स्टेशनों पर वाईफाई तक पहुंच की मौजूदा पद्धति के अतिरिक्त होगी।
  • सरकार की जून 2022 के आखिर तक चरणबद्ध तरीके से सभी 6,102 रेलवे स्टेशनों (जहां वाई-फाई सुविधा उपलब्ध है) तक रेलटेल की सार्वजनिक वाई-फाई सेवाओं की पीएम-वाणी आधारित पहुंच का विस्तार करने की योजना है।
  • पीएम-वाणी दूरसंचार विभाग (DoT) का एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है, जिसका मुख्य उद्देश्य सभी सार्वजनिक स्थलों पर वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध करवाना है।

GK फैक्ट

  • रेलटेल, रेल मंत्रालय के तहत एक 'मिनी रत्न (श्रेणी- I)' केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है। इसे 26 सितंबर, 2000 को निगमित किया गया।