फ़ाइनेंस

इंडिया मोबाइल पेमेंट्स मार्केट रिपोर्ट 2021

27 अक्टूबर, 2021 को जारी ‘इंडिया मोबाइल पेमेंट मार्केट रिपोर्ट 2021’ (India Mobile Payments Market Report 2021) के अनुसार भारत में मोबाइल भुगतान अब कार्ड भुगतान की तुलना में तेजी से बढ़ रहा है।

  • रिपोर्ट के अनुसार, 2020 में क्रेडिट कार्ड को पीछे छोड़ते हुये ऐप्स के माध्यम से भुगतान 67% बढ़कर 478 बिलियन डॉलर हो गया। वे 2021 में वार्षिक मूल्य में 1 ट्रिलियन डॉलर से अधिक की कमाई कर रहे हैं।
  • तुलनात्मक रूप से, भुगतान इंडस्ट्री में क्रेडिट कार्ड लेनदेन मूल्य में वित्त वर्ष 2021 में 14% की गिरावट आई है।
  • यह रिपोर्ट ‘एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस’ (S-P Global Market Intelligence) की फाइनेंशियल इंस्टीटड्ढूशंस रिसर्च टीम द्वारा प्रकाशित की गई।

एनपीसीआई टोकननाइजेशन सिस्टम

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने 20 अक्टूबर, 2021 को व्यापारियों के पास कार्ड विवरण संग्रहीत करने के विकल्प के रूप में कार्ड के टोकननाइजेशन का समर्थन करने के लिए ‘एनपीसीआई टोकननाइजेशन सिस्टम’ (NPCI Tokenization System: NTS) शुरू करने की घोषणा की।

  • NTS ग्राहकों की सुरक्षा को और बढ़ाने और उपभोक्ताओं को खरीदारी का सहज अनुभव प्रदान करने के लिए रुपे कार्डों के टोकन का समर्थन करेगा।
  • NTS के साथ, अधिग्रहण करने वाले बैंक, एग्रीगेटर, मर्चेंट और अन्य स्वयं को एनपीसीआई से प्रमाणित करा सकेंगे और वे कार्ड का विवरण संग्रहीत करने के बजाय टोकन ही सेव कर सकेंगे। सभी बिजनेस किसी अगले लेन-देन के लिए रुपे ग्राहक का ‘टोकन रेफरेंस ऑन फाइल’ (TROF) का इस्तेमाल करेंगे।
  • ग्राहकों की सभी सूचनाएं कूटलेखित (Encrypted) टोकन के रूप में संग्रहीत की जाएंगी।

पेयू टोकन हब

  • पेयू (PayU) ने 28 अक्टूबर, 2021 को अपना टोकन समाधान ‘पेयू टोकन हब’ (PayU Token Hub) लॉन्च किया, जो व्यवसायों को ऑनलाइन कार्ड डेटा भंडारण पर RBI के नवीनतम दिशा-निर्देशों का पालन करने में सक्षम करेगा।
  • PayU एक फिनटेक कंपनी है, जो ऑनलाइन व्यापारियों को भुगतान प्रौद्योगिकी प्रदान करती है। कंपनी की स्थापना 2002 में हुई थी और इसका मुख्यालय हॉफडॉर्प, नीदरलैंड्स में है।

कॉइनडीसीएक्स ने शुरू की संस्थागत निवेशकों के लिए क्रिप्टो ट्रेडिंग सुविधा

क्रिप्टो एक्सचेंज ‘कॉइनडीसीएक्स’ (CoinDCX) ने 20 अक्टूबर, 2021 को अपनी ओवर-द-काउंटर (OTC) डेस्क सुविधा शुरू की है।

  • ओटीसी डेस्क सुविधा के माध्यम से, संस्थागत निवेशक बिटकॉइन और अन्य लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी जैसी क्रिप्टो परिसंपत्तियों के लिए थोक ऑर्डर को निष्पादित करने में सक्षम होंगे।
  • कॉइनडीसीएक्स ने क्रिप्टो में निवेश के बारे में जागरूकता और जानकारी के उद्देश्य से नए अभियान ‘फ्यूचर यही है’ के लिए आयुष्मान खुराना को अपने साथ जोड़ा है।
  • कॉइनडीसीएक्स एक क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज प्लेटफॉर्म है, जिसे 2018 में सुमित गुप्ता और नीरज खंडेलवाल द्वारा सह-स्थापित किया गया था।

बालासुब्रमण्यम एएमएफआई के अध्यक्ष नियुक्त

आदित्य बिड़ला सनलाइफ म्यूचुअल फंड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए बालासुब्रमण्यम को 18 अक्टूबर, 2021 को ‘एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया’ (एएमएफआई) (Association of Mutual Funds in India: AMFI) के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है।

  • बालासुब्रमण्यम ने इससे पहले 2017-2019 की अवधि के लिए AMFI के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया है और अब अगली एजीएम के समापन तक इस पद पर बने रहेंगे। बालासुब्रमण्यम इस पद पर कोटक एसेट मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध निदेशक नीलेश शाह का स्थान लेंगे।
  • ‘एडलवाइस एएमसी’ की एमडी और सीईओ राधिका गुप्ता को AMFI का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
  • 1995 में स्थापित AMFI, पूरे भारत में म्यूचुअल फंड का एक नोडल एसोसिएशन है। 45-सदस्यीय संगठन म्यूचुअल फंड और निवेश के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करता है।

क्लिकपे

डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म ‘फोनपे’ ने ‘एनपीसीआई भारत बिलपे लिमिटेड’ के सहयोग से अपने ग्राहकों के लिए आवर्ती ऑनलाइन बिल भुगतान (बिजली, पानी, गैस, ऋण, आदि) करने के लिए एक विशिष्ट भुगतान लिंक ‘क्लिकपे’ (ClickPay) लॉन्च किया है।