बैंकिंग

कर्नाटक बैंक को मानव संसाधन प्रथाओं के लिए पुरस्कार

कर्नाटक बैंक को 26 अक्टूबर, 2021 को ‘एशिया प्रशांत एचआरएम कांग्रेस’ (sia Pacific HRM Congress) के 19वें संस्करण में ‘नवोन्मेषी मानव संसाधन प्रथाओं वाले शीर्ष संगठनश्’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

  • कर्नाटक बैंक को ग्राहकों की बदलती मांगों को पूरा करने के लिए अपने कार्यबल को प्रासंगिक नए युग के कौशल से लैस करने के लिए ‘ऑनलाइन ई-लर्निंग मॉडड्ढूल’ जैसी नवीन मानव संसाधन प्रथाओं के लिए यह पुरस्कार दिया गया है।
  • ‘महाबलेश्वर एमएस’ कर्नाटक बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक और एचडीएफसी लिमिटेड ने होम लोन देने के लिए की साझेदारी

मोर्टगेज ऋणदाता एचडीएफसी लिमिटेड और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने IPPB के लगभग 4.7 करोड़ ग्राहकों को होम लोन देने के लिए 26 अक्टूबर, 2021 को एक रणनीतिक साझेदारी की।

  • IPPB का लक्ष्य एचडीएफसी लिमिटेड के होम लोन उत्पादों और इसकी विशेषज्ञता को पूरे भारत में अपने ग्राहकों को उपलब्ध कराना है।
  • साझेदारी का उद्देश्य विशेष रूप से बैंक से असंबद्ध और कम बैंकिंग सेवा वाले क्षेत्रों में ग्राहकों को एचडीएफसी लिमिटेड के होम लोन की सुविधा प्रदान करना है।
  • जे वेंकटरामु, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ हैं। रेणु सूद कर्नाड, एचडीएफसी लिमिटेड की प्रबंध निदेशक हैं।

एक्जिम बैंक ने किया एफ्रीनेक्स पर एक अरब डॉलर के बांड को सूचीबद्ध

भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्जिम बैंक) ने 25 अक्टूबर, 2021 को मॉरीशस स्थित अफ्रीकी एक्सचेंज ‘एफ्रीनेक्स’ (AFRINEX) पर अपने 1 अरब डॉलर के 10-वर्षीय बांड को सूचीबद्ध किया है।

  • यह एफ्रीनेक्स पर सूचीबद्ध एक्जिम बैंक का पहला विदेशी मुद्रा बांड है। एक्जिम बैंक का 10 वर्षीय बॉन्ड जनवरी 2021 में 2.25 फीसदी के कूपन पर जारी किया गया।
  • एक्जिम बैंक के बॉन्ड सिंगापुर एक्सचेंज सिक्योरिटीज ट्रेडिंग, लंदन स्टॉक एक्सचेंज के इंटरनेशनल सिक्योरिटीज मार्केट और इंडिया इंटरनेशनल एक्सचेंज (IFSC) में भी सूचीबद्ध हैं।
  • एफ्रीनेक्स एक अखिल अफ्रीकी एक्सचेंज स्थापित करने और एक अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्र बनने के लिए मॉरीशस सरकार की एक पहल है। इस पहल को भारत सरकार का समर्थन प्राप्त है।
  • हर्षा बंगारी एक्जिम बैंक की प्रबंध निदेशक हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने की कृषि-ऋण प्रसंस्करण इकाइयों की शुरुआत

बैंक ऑफ बड़ौदा ने 16 अक्टूबर, 2021 को 16 जोनल कार्यालयों में अपनी नई केंद्रीकृत कृषि-ऋण प्रसंस्करण इकाइयों ‘सेंटर फॉर एग्रीकल्चर मार्केटिंग एंड प्रोसेसिंग’ (Centre for Agriculture Marketing and Processing: CAMP) का शुभारंभ किया।

  • CAMP गैर-पारंपरिक कृषि उत्पादों के वित्तपोषण और कृषि-विपणन गतिविधियों को संभालने पर ध्यान देने के साथ एक समर्पित ऋण वितरण मॉडल है।
  • CAMP मॉडल में उच्च-मूल्य वाले क्रेडिट खातों के अनुभव और जानकार कुशल कर्मी हैं।

इंडियन बैंक ने किया प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र को ऋण देने के लिए एनबीएफसी के साथ समझौता

इंडियन बैंक ने 1 अक्टूबर, 2021 को तीन प्रमुख गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियों (एनबीएफसी) और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों (एचएफसी) के साथ प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों को ऋण देने के लिए एक समझौता ज्ञापन किया है।

  • चेन्नई स्थित ऋणदाता इंडियन बैंक ने इस सह-ऋण व्यवस्था (co-lending arrangement) पर इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, इंडियाबुल्स कमर्शियल क्रेडिट और आईआईएफएल होम फाइनेंस के साथ साझेदारी की है।
  • नवंबर 2020 में, आरबीआई ने ‘सह-ऋण मॉडल’ (Co-Lending Model) दिशानिर्देश जारी किए थे, जिसमें बैंकों को सभी पंजीकृत एनबीएफसी (एचएफसी सहित) के साथ मिलकर सह-ऋण सुविधा उपलब्ध कराने की अनुमति दी गई थी, जिसका उद्देश्य कम बैंकिंग सेवा वाले क्षेत्रों में ऋण के प्रवाह में सुधार करना था।