एचडीएफसी बैंक में होगा एचडीएफसी लिमिटेड का विलय

देश की सबसे बड़ी आवास वित्त कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड का निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक में विलय होगा।

  • करीब 40 अरब डॉलर के इस अधिग्रहण सौदे से वित्तीय सेवा क्षेत्र की एक बड़ी कंपनी अस्तित्व में आएगी।
  • सौदे के तहत एचडीएफसी लिमिटेड और उसकी दो पूर्ण अनुषंगी इकाइयों एचडीएफसी होल्डिंग्स और एचडीएफसी इनवेस्टमेंट्स का एचडीएफसी बैंक में विलय होगा।
  • एचडीएफसी बैंक के प्रवर्तक के रूप में एचडीएफसी लिमिटेड की दो अनुषंगी इकाइयों के साथ बैंक में 21 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
  • सौदा पूरा होने पर एचडीएफसी बैंक का 100 प्रतिशत हिस्सा सार्वजनिक शेयरधारकों के पास होगा और एचडीएफसी लिमिटेड के मौजूदा शेयरधारकों के पास बैंक का 41 प्रतिशत हिस्सा होगा।

लघु संचिका