कला/संस्कृति

डॉ. भीमराव आंबेडकर स्मारक और सांस्कृतिक केंद्र

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 29 जून, 2021 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित किये जाने वाले ‘डॉ. भीमराव आंबेडकर स्मारक और सांस्कृतिक केंद्र’ की आधारशिला रखी।

  • उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लखनऊ स्थित ऐशबाग ईदगाह के सामने 5,493 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में इस स्मारक एवं सांस्कृतिक केंद्र का निर्माण किया जा रहा है।
  • इस परियोजना में अंबेडकर की 25 फीट ऊंची प्रतिमा होगी और इसमें 750 व्यक्तियों की क्षमता वाला एक सभागार, एक शोध केंद्र और एक संग्रहालय शामिल होगा। इसकी अनुमानित लागत लगभग 45 करोड़ रुपये होगी।

ज्येष्ठ अष्टमी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 18 जून, 2021 को ज्येष्ठ अष्टमी के पावन अवसर पर सभी को, विशेषकर कश्मीरी पंडित समुदाय को बधाई दी।

  • जम्मू और कश्मीर में, स्थानीय कश्मीरी पंडित समुदाय की कुल देवी ‘रज्ञा देवी’ के सम्मान में तुल्लमुला में ‘खीर भवानी मंदिर’ में ज्येष्ठ अष्टमी मनाई जाती है। हर साल ज्येष्ठ महीने की अष्टमी तिथि पर यहां विशेष पूजा और मेले का आयोजन किया जाता है।
  • इस दिन प्रसाद के रूप में ‘खीर’ तैयार की जाती है। खीर भवानी मंदिर जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के तुल्लामुल्ला गांव में है।

अतुल्य भारत पर्यटक सुविधाकर्ता प्रमाणन कार्यक्रम

केंद्रीय संस्कृति व पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने 5 जून, 2021 को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पर्यटन मंत्रालय , भारत सरकार के प्रतिष्ठित कार्यक्रर्मों में से एक ‘अतुल्य भारत पर्यटक सुविधाकर्ता प्रमाणन कार्यक्रम’ (Incredible India Tourist Facilitator Certification Programme- IITFC) संचार संगोष्ठी का वर्चुअल उद्घाटन किया।

  • अतुल्य भारत पर्यटक सुविधाकर्ता प्रमाणन कार्यक्रम भारत के नागरिकों हेतु तेजी से बढ़ते पर्यटन उद्योग का हिस्सा बनने के लिए पर्यटन मंत्रालय , भारत सरकार की एक डिजिटल पहल है।
  • यह एक ऑनलाइन कार्यक्रम है, जहां कोई भी अपने समय और स्थान के अनुसार पर्यटन के बारे में सीख सकता है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को पूरा करने के बाद शिक्षार्थी पर्यटन मंत्रालय का एक प्रमाणित पर्यटक सुविधा प्रदाता बन सकेगा।

जीके फैक्ट

  • ‘अतुल्य भारत’, भारत में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 2002 से भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे एक अंतरराष्ट्रीय पर्यटन अभियान का नाम है।