प्रारंभिक विशेष
प्रारंभिक परीक्षाः त्वरित स्मरण विशेषांक
भारत का राजनीतिक एवं प्रशासनिक इतिहास
सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के वर्तमान स्वरूप में ‘‘भारत के इतिहास’’ खंड से प्रश्न प्रायः अंतःविषयी व बहु-आयामी संदर्भ से आ रहे हैं। ये प्रश्न अवधारणात्मक समझ की मांग करते हैं।
प्रश्नों का उत्तर देने के लिये विषय को अलग-अलग दृष्टिकोण से जानने की आवश्यकता है। जैसेः प्रत्येक ऐतिहासिक घटनाक्रम को उसके महत्व, प्रभाव, सिद्वांत, विचार, वर्तमान प्रासंगिकता एवं अंततः निष्कर्ष को धयान में रखकर पढ़ने की आवश्यकता है।
अवधारणात्मक स्वभाव के प्रश्नों के उत्तर इन बिंदुओं को धयान में रखकर ही दिये जा सकते हैं।
अतः क्रोनिकल का यह इतिहास विशेषांक सिविल सेवा परीक्षा के भविष्य में आने वाले प्रश्नों के लिये उपयोगी सिद्ध होगा।