प्रारंभिक विशेष
त्वरित अभ्यास नोट्स
शासन प्रणाली एवं संवैधानिक विमर्श
पर्यावरण संरक्षण के समकालीन आयाम
इस अंक में हम ‘पर्यावरण संरक्षण के समकालीन आयाम’ तथा ‘शासन प्रणाली एवं संवैधानिक विमर्श’ नामक विशेष खंड प्रस्तुत कर रहे हैं। इन विषयों का चयन हमारी संपादकीय टीम ने विगत वर्षों के प्रश्न-पत्रों के गहन विश्लेषण और आगामी परीक्षाओं की संभावित दिशा को ध्यान में रखते हुए किया है। सामग्री को सुव्यवस्थित, संक्षिप्त एवं सारगर्भित ढंग से संकलित किया गया है, ताकि यह त्वरित पुनरावलोकन में सहायक सिद्ध हो। इसमें केवल उन्हीं पहलुओं को शामिल किया गया है जिनके पूछे जाने की संभावना सर्वाधिक है, जिससे यह खंड प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए उपयोगी मार्गदर्शक बन सके।