सर्वशिक्षा अभियान

एक राष्ट्रीय योजना के रूप में सर्वशिक्षा अभियान (एसएसए) की योजना देश के सभी जिलों में लागू की गयी है। इसका उद्देश्य 6 से 14 वर्ष के आयु वर्ग वाले सभी बच्चों को उपयोगी और प्रासंगिक प्राथमिक शिक्षा उपलब्ध कराना है।

इस योजना के अन्तर्गत 6 से 11 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को वर्ष 2007 तक पांच वर्ष की तथा 11 से 14 वर्ष तक के बच्चों को 8 वर्ष की उच्च प्राथमिक शिक्षा प्रदान करने हेतु केन्द्र सरकार द्वारा राज्य सरकारों के सहयोग से पूरा प्रयास किया जा रहा है।

यह कार्यक्रम पूरे देश में लागू किया गया और इसमें बालिकाओं, अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्रें तथा कठिन परिस्थितियों में रह रहे छात्रें की शैक्षिक आवश्यकताओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिन आबादी क्षेत्रें में अभी तक स्कूल नहीं है, वहां नए स्कूल खोलना और अतिरिक्त कक्षाओं हेतु नए कमरे, शौचालय, पेयजल, रखरखाव एवं स्कूल सुधार अनुदान के माध्यम से नए स्कूल खोलना और उनमें सुधार लाना शामिल है।