शिक्षा गारंटी योजना

शिक्षा गारंटी योजना और वैकल्पिक व अनूठी शिक्षा (ईजीएस और एआईई) स्कूल नहीं जा रहे बच्चों को बुनियादी शिक्षा कार्यक्रम के तहत लाने की सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) का एक महत्वपूर्ण घटक है। इस योजना में स्कूली शिक्षा से अभी तक छूट गए प्रत्येक बच्चे के लिए अलग से योजना बनाने का प्रावधान है। ईजीएस में ऐसे दुर्गम आबादी-क्षेत्रें पर ध्यान दिया जाता है, जहां एक किलोमीटर के घेरे में कोई औपचारिक स्कूल नहीं हो और स्कूल नहीं जाने वाले 6-14 वर्ष के आयु वर्ग के कम से कम 15-25 बच्चे वहां मौजूद हों। पर्वतीय क्षेत्रें के दुर्गम क्षेत्रें जैसे अपवादों में 10 बच्चों पर भी एक ईजीएस स्कूल खोला जा सकता है। इसकी शुरुआत समाज के वंचित वर्ग के बच्चों- बाल श्रमिक, सड़कों पर जीवनयापन करने वाले बच्चे, कठिन परिस्थिति में रहने वाले बच्चे और 9 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों के लिए बनाई गई है।