विदेश व्यापार नीति 2015-20

अप्रैल, 2015 में बहुप्रतिक्षित विदेश व्यापार नीति, 2015.20 तत्कालिन वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश की।

  • यह नीति 1 अप्रैल, 2015 से 31 मार्च, 2020 के लिए है।
  • इस नई नीति में वस्तुओं एवं सेवाओं का निर्यात बढ़ाने के साथ रोजगार सृजन करने और प्रधानमंत्री के ‘मेक इन इण्डिया’ विजन को ध्यान में रखते हुए देश में मूल्यवर्धन को नई गति प्रदान करने की रूप.रेखा का जिक्र किया गया है।
  • इस नीति में वस्तुओं एवं सेवाओं के निर्यात को वर्ष 2013-14 में 466 बिलियन अमेरिकी डॉलर से बढ़ाकर वर्ष 2019-20 में 900 बिलियन अमरीकीडॉलर करने का लक्ष्य रखा गया है।
  • इसके साथ ही विश्व निर्यात में भारत की हिस्सेदारी 2 प्रतिशत से बढ़ाकर 3.5 प्रतिशत करना है।
  • पहले से लागू की गई योजनाओं के स्थान पर दो नई योजनाएं (i) भारत से वस्तु निर्यात योजना (MEIS) एवं (ii) भारत से सेवा निर्यात योजना (SEIS) की शुरूआत की गई है।