कानूनी पहल

  • अभिभावक और प्रतिपालित अधिनियम (GAWA), 1890
  • हिंदू दत्तक ग्रहण और अनुरक्षण अधिनियम, 1956
  • अनैतिक मानव व्यापार (रोकथाम) अधिनियम, 1986
  • बाल मजदूरी (वर्जन और नियमन), अधिनियम, 1986
  • बाल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 2005 के लिए आयोग
  • किशोर न्याय (बच्चों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम, 2000 और संशोधन अधिनियम, 2006
  • उच्चतम न्यायालय ने अपने एक महत्वपूर्ण फैसले में सभी राज्य सरकारों और केंद्र को आदेश दिया है कि गुमशुदगी के हर मामले की प्राथमिकी दर्ज की जाए।