लोकतंत्र एवं प्रभावी शासन को प्रोत्साहित करने हेतु शासन में ई-लोकतंत्र के प्रमुख लक्ष्य

  1. गैर-सरकारी संगठनों, व्यापार, एवं सार्वजानिक चुनौतियों से लड़ने हेतु नए मार्गों की खोज में रुचि रखने वाले नागरिकों सहित पणधारिता (stkaeholders) में प्रभावी समामेलन।
  2. सरकार की उत्तरदायित्वता एवं पारदर्शिता में वृद्धि करना।
  3. सरकार द्वारा निर्णयन (decisions) में सुधार।
  4. सरकार में नागरिकों के विश्वास को बढ़ाना।
  5. जन-इच्छा को सूचना युग में समायोजित करने की क्षमता।