प्रमुख सिद्धांत/नियम व उनके प्रतिपादक

आविष्कार

वर्ष

आविष्कारक

आर्किमिडीज का सिद्धांत,

ई-पूर्व

आर्किमिडीज

आपेक्षिक घनत्व, लीवर का सिद्धांत

तीसरी सदी

ऐवोगैड्रो की परिकल्पना

1804

ऐवोगैड्रो

यूरेनियम की रेडियोधर्मिता

1896

हेनरी बेकुरल

लघुगणक

1614

जॉन नेपियर

विद्युत चालक/स्थिर विद्युत

1759

बेंजामिन फ्रेंकलिन

इस्पाल गलाने की प्रक्रिया

1913

बेसेमर

इलेक्ट्रॉन का आवेश

1910

आर-ए- मिलीकन

बुद्धि परीक्षा पद्धति

1905

विनेट

वनस्पति विज्ञान पर अनुसंधान (क्रैस्कोग्राफ)

1900

जे-सी- बोस

बॉयल का नियम

1662

बॉयल

इलेक्ट्रॉन थ्योरी, परमाणु की संचरना

1913

बोहर

अंतरिक्ष की उड़ान

--

ब्राउन, बर्नहर वान

नायलॉन प्लास्टिक

1937

कारोथर्स

हाइड्रोजन, पानी की संरचना

1766

कैवेंडिश

न्यूट्रॉन की खोज

1932

चैडविक

विकास का प्राकृतिक वरण सिद्धांत

1859

चार्ल्स डार्विन

परमाणु का सिद्धांत,

1803

डाल्टन

रासायनिक संयोग के नियम

द्रव ऑक्सीजन की खोज, थर्मस फ्रलास्क

--

डेवर

थ्योरी ऑफ रिलेटिविटी

1895

ए- आइंस्टीन

रेखागणित की स्थापना

--

यूक्लिड

फारेनहाइट ताप पैमाना

1714

फारेनहाइट

इलेक्ट्रोलिसिस के नियम विद्युत चुंबकीय प्रेरण

1841

माइकल फैराडे

क्वांटम थ्योरी

1901

मैक्स प्लांक

मानसिक विश्लेषण

--

फ्राइड

रबर पकाने की कला

1841

गुडईयर

गैसों का नियम

--

गैलुसाक

विद्युत तरंगें

1887

हर्ट्ज

ताप का ऊष्मागतिकी पैमाना

--

केल्विन

फिल्म व फोटोग्राफी का सामान

--

कोडक

साइक्लोट्रॉन

1931

लारेंस

अंधो के लिखने-पढ़ने की लिपि

1829

लुई ब्रैल

प्रकाश का इलेक्ट्रोमैग्नेटिक सिद्धांत -

मैक्सवेल

विकिरण पर दबाव का प्रभाव/तापीय आयनन

--

मेघनाथ साहा

आनुवंशिकता के नियम

--

ग्रेगर जॉन मेंडल

आवर्त सारणी

--

मेंडलीफ

इलेक्ट्रॉनिक टेलीग्राफी

1832

मोर्स

गुरुत्वाकर्षण, गति के नियम

1687

न्यूटन

यूरेनियम का विखंडन

1941

ओटोहान

सेलुलाइड

1870

“यात

स्टीम टरबाइन

--

पार्संस

कंडीशंड रिफ्रलेक्स

--

पावलोव

ऑक्सीजन

1774

जे- प्रीस्टले

रमन प्रभाव, क्रिस्टल संरचना

1928

सी-वी-रमन

रसायन विज्ञान की खोज

1911

रे-पी-सी

पदार्थ के भौतिक गुण

--

रोनाल्ट

और उनका ताप से संबंध गन पाउडर


--

रोजर बेकन

परमाणु मॉडल/नाभिक की खोज

1913

रदरफोर्ड

रंग या पेंट्स

--

शालीमार

इलेक्ट्रॉन की खोज

1897

जे-जे- थॉमसन

हैवी हाइड्रोजन की खोज

1932

यू-एच-सी-

विद्युत धारा तथा बैटरी

1800

वोल्टा

मीसॉन

1949

युकावा हिडेकी

डीएनए की संरचना

1953

जे-डी- वाटसन व एफ-एच-सी- क्रिक

फोटोमीटर

1910

एडवर्ड/चार्ल्स पिकरिंग

फिल्म (सवाक)

1922

जे-मुसौली व एच- बागट

फिल्म (ध्वनियुक्त)

1923

ली डे फोरेस्ट

फाउंटेन पैन

1884

एल-ई- वाटरमैन

गैल्वेनोमीटर

1834

ऐम्पियर

गोबर गैस संयंत्र

1939

डॉ-सीबी- देसाई

ग्लाइडर

1853

जॉर्ज कैले

गैस लाइटिंग

1794

विलियम मरडोक

ग्रामोफोन

1878

थॉमस एल्वा ऐडिसन

होलोग्राफी

1970

डेनिस गबोर

हार्ट-लंग्स मशीन

1940

डॉ- डेनिस मेलरोज

हेलीकॉप्टर

1934

एटीन ओहमिसेन

हाइड्रोमीटर

1768

एंटोनी बाउम

हाइग्रोमीटर

1870

हेनरी विक्टर रेगनॉल्ट

जेट इंजन

1937

सर फ्रैंक व्हिटल

लाउडस्पीकर

1900

होरेस शार्ट

लिफ्रट

1852

इलिशा ग्रेविस ओटिस

लोकोमोटिव

1804

रिचर्ड ट्रेवीथिक

लघुगणक

1614

जॉन नेपियर

लेसर

1960

चॉर्ल्स टाउंस

माइक्रोमीटर

1636

गैसक्यागने

माइक्रोफोन

1878

डेविस “यूगस

मशीनगन

1861

रिचर्ड गैटलिंग

माचिश (सेफ्रटी मैच)

1855

जे-ई- लुंडस्टोर्म

सूक्ष्मदर्शी

1590

जैड जानसेन

मोटर कार (पेट्रोल)

1885

कार्ल बेंज

मोटरसाइकिल

1884

एडवर्ड बटलर

नीऑन लैंप

1915

जी- क्लॉर्ड

पेपर फोटोग्राफी

1835

उब्ल्यू-एच- फोक्स टैबलोट

प्रिंटिंग प्रेस

1455

जे- गुटेनबर्ग

रडार

1922

ए-एच- टेलर व एल-सी- यंग

रेडियम

1898

मेरी तथा पियरे क्यूरी

रेडियो

1901

जे- मारकोनी

रेजर (सेफ्रटी)

1895

के-जी- जिलेट

रेजर (इलेक्ट्रिक)

1931

कर्नल ले- शिक

रेफ्रिजरेटर

1834

ज-े हैरीसन व ए- कैटलिन

रिवाल्वर

1835

सेमुअल कोल्ट

रबर (वल्केनाइज्ड)

1841

चार्ल्स गुडइयर

रबर (वाटरप्रूफ)

1819

चार्ल्स मैकिंटोश

सेफ्रटी लैंप

1816

सर हंफ्री डेवी

सेफ्रटी पिन

1849

विलियम हर्स्ट

सिलाई मशीन

1830

बी- थिमोनियर

स्कूटर

1919

जी- ब्रैड शॉ

स्टीम शिप (जलयान)

1775

जे-सी- पेरियर

टरबाइन शिप

1894

सर चार्ल्स पार्संस

शार्ट हैंड (आधुनिक)

1837

सर आइजक पिटमैन

स्पिनिंग फ्रेम

1769

सर रिचर्ड आर्कराइट

स्पिनिंग जेनी

1764

जेम्स हारग्रीव्स

स्टीम इंजन (पिस्टन)

1712

टॉमस न्यूकॉम

स्टीम इंजन (कंडेसर)

1765

जैम्स वॉट

स्टील उत्पादन

1855

हेनरी बेसेमर

स्टेनलेस स्टील

1913

हैरी ब्रीअरली

सिस्मोमीटर

1867

रॉबर्ट मैलेट

टैंक

1914

सर एमेस्ट स्वंग्टन

टेलीफोन

1876

एलेक्जेंडर ग्राहम बेल

टेलीस्कोप

1608

हंस लियरशे

टेरीलीन

1941

जे- व्हिनफील्ड व एच- डिकसन

थर्मामीटर

1593

गैलीलियो गैलिलाई

टैªक्टर

1892

रॉबर्ट फॉरमिच

ट्रांजिस्टर

1949

बार्डीन व शोकले

टाइपराइटर

1868

सी- शोल्स

टेपरिकार्डर

1899

पाउलसेन

टेलीविजन

1925

जॉन लोगी बेयर्ड

टेलीप्रिंटर

1872

इमाइल वैनडोट व जॉन जार्ज हलसेक

ट्रांसफार्मर

1831

माइकल फैराडे

वाल्व (रेडियो)

1904

जे-ए- फ्रलेमिंग

घड़ी (हाथ)

1791

ए-एल- ब्रेगुएट

एक्स-रे

1895

डब्ल्यू- रौंजन

जिपफासनर

1891

डब्ल्यू- एल- जडसन