राष्ट्रीय प्रतिभा छात्रवृत्ति योजना

राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के माध्यम से ‘राष्ट्रीय प्रतिभा छात्रवृत्ति योजना’ नाम से केंद्र द्वारा एक प्रायोजित योजना चलाई जाती है, जिसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रें के कक्षा 9 और 10 के प्रतिभावान छात्रें को शत-प्रतिशत वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रें के छात्रें सहित राज्य योग्यता सूची में शामिल प्रतिभाशाली छात्रें को 10वीं कक्षा के बाद स्नातकोत्तर स्तर तक के अध्ययन के लिए छात्रवृत्तियां भी प्रदान की जाती हैं। छात्रवृत्तियों की राशि पाठ्यक्रम के अनुसार 250 रुपये से 750 रुपये तक है। गैर-हिंदी भाषी राज्यों के छात्रें के लिए हिंदी में 10वीं कक्षा के बाद से स्नातकोत्तर स्तर तक अध्ययन हेतु छात्रवृत्ति की दर 300 रुपये से 1000 रुपये प्रतिमाह है।